कुण्डलपुर दमोह। सुप्रसिद्ध सिद्धक्षेत्र कुण्डलपुर में महान् समाधिसम्राट युगश्रेष्ठ संत शिरोमणी प.पू.आचार्य श्री108 विद्यासागर जी महाराज के प्रथम समाधि दिवस पर 18 फरवरी मंगलवार को दोपहर 1:00 बजे से भव्य सर्व धर्म सभा का आयोजन किया गया है। ज्ञातव्य है कि राष्ट्रहित चिंतक, महासमाधिधारक आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज ने उत्कृष्ट संयम से स्वयं के साथ अत्यंत करुणाकर प्राणी मात्र के उत्थान का मार्ग प्रशस्त किया ऐसे महामनीषी की समाधि छत्तीसगढ़ के चंद्रोदय तीर्थ डोंगरगढ़ पर हुए एक वर्ष पूर्ण हो चुका है। पूज्य गुरुवर ने अपने जीवन का अधिकतम तपश्चरण बुंदेलखंड की पावन वसुधा कुण्डलपुर की कुण्डलाकार पहाड़ियों के मध्य किया। ऐसे करुणानिधि के प्रथम समाधि दिवस 18 फरवरी पर विद्या निधि प.पू.आचार्य श्री 108 समयसागर जी महाराज के आशीर्वाद से सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया है जिसमें देश के विभिन्न अंचलों के सभी धर्म के धर्मगुरु ,विद्वतगण सम्मिलित हो रहे हैं। इस अद्वितीय, आध्यात्मिक सर्वधर्म सभा में श्रद्धालुओं से कुण्डलपुर पधारने का अनुरोध कुण्डलपुर क्षेत्र कमेटी द्वारा किया गया है।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha