इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जिनियरिंस इन्डिया के राज्य स्तरीय चुनाव 2025-27 हुए सम्पन्न इन्जी.पीसी छाबड़ा की टीम ने सर्वाधिक वोट हासिल कर विजय प्राप्त की

0
9

इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जिनियरिंस इन्डिया के चुनाव में इन्जी. पीसी छाबड़ा ने अपने सिविल डिविजन में हाईऐस्ट वोट प्राप्त कर शानदार विजय प्राप्त की इनकी टीम के सभी तीनों सदस्यों ने अपने प्रतिद्वंद्वीयो पर भारी बहुमत से विजय प्राप्त कर कीर्तिमान बनाया,इसमें इन्जी पीसी छाबड़ा, इन्जी बलवीर यादव व इन्जी रामगोपाल मीना चुने गये है,पूर्ण चुनाव प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर आनलाईन वोटिंग से सम्पन्न हुई इन्स्टीट्यूट ऑफ इन्जिनियरिंस इन्डिया देश की एक मात्र 104 वर्ष पूरानी रजिस्टर्ड मान्यता प्राप्त संस्था है जिसके चुनाव प्रत्येक दो वर्ष बाद प्रजातांत्रिक पद्धति से किया जाता है तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में प्रत्येक इन्जिनियरिंग शाखा का प्रतिनिधीत्व इसमें होता है इंजी पीसी छाबड़ा सन् 2017-21मे ईलेक्टेड प्रतिनिधि व 2023-25 मे
योग्यता को आधार मानते हुए और उसको ध्यान में रखते हुए राष्ट्रीय मुख्यालय की सिफारिश पर स्टेट एक्यूज्यूकिटिव में एमिनेंट इन्जिनियर के रूप में प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला है।

राजाबाबू जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here