आचार्यश्री वसुनंदी जी महाराज के मंगल सानिध्य में हुआ महामस्ताभिषेक आचार्यश्री की जन्म स्थली में हुआ सिंहद्वार का उद्घाटन

0
15

मनियां/धौलपुर (मनोज जैन नायक) अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज की जन्म स्थली ग्राम विरोदा में भव्य सिंहद्वार का उद्घाटन एवं मनियां में महामस्तकाभिषेक का आयोजन किया गया ।
दिगंबर जैन परंपरा के महान संत अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महा मुनिराज का अपने 21 शिष्यों के साथ मुरेना मध्यप्रदेश से पद विहार करते हुए दिनांक 14 फरवरी को मनियां धर्म नगरी में भव्य मंगल प्रवेश हुआ । आचार्य संघ की जैन समाज द्वारा सामूहिक अगवानी की गई । गुरुजी की जन्म स्थली विरोधा ग्राम में परम पूज्य गुरुदेव वसुनंदी सागर महाराज के मंगल सानिध्य में भव्य सिंह द्वार का उद्घाटन श्री भूपेंद्र जी जैन ग्रीन पार्क दिल्ली द्वारा किया गया ।
गाजे बाजे के साथ भव्य शोभायात्रा के रूप में गुरदेव को श्री 1008 श्री चन्द्र प्रभू जैन मंदिर मनियां ले जाया गया । समाज जनो द्वारा जगह जगह पूज्य गुरुदेव की आरती एवं पाद प्रक्षालन कर धर्म लाभ प्राप्त किया । परम पूज्य गुरुदेव आचार्य वसुनंदी सागर महाराज के सात साल बाद नगर आगमन पर श्री 1008 श्री चन्द्र प्रभू जैन मंदिर मनियां में विराजमान मूल नायक सवा ग्यारह फुट की प्रतिमा श्री चन्द्र प्रभू भगवान की प्रतिमा का महामस्तकाभिषेक किया गया । प्रथम महामस्ताभिषेक करने का सौभाग्य श्री अभिषेक कुमार, विवेक कुमार जैन परिवार को एवं द्वितीय अभिषेक करने का सोभाग्य प्रकाश चंद सुमन जैन चौकी वालों को प्राप्त हुआ ।
इस पावन अवसर पर अपने मंगल प्रवचनों में आचार्यश्री वसुनंदी जी महाराज ने कहा कि भगवान की भक्ति में सराबोर रहकर ही हम अपने जीवन को धन्य बना सकते हैं । हम सभी को प्रतिदिन अपने इष्ट की भक्ति, भजन, पूजन अवश्य करना चाहिए । पूज्य श्री ने सभी को धर्मवृद्धि का आशीर्वाद प्रदान किया ।
परम पूज्य गुरुदेव आचार्य वसुनंदी जी महाराज का जन्म राजस्थान प्रांत की धौलपुर जिले की मनिया तहसील के ग्राम विरोधा की पावन धरा पर पिता ऋषभ देव जैन के घर पर मातुश्री त्रिवेणी देवी की कोख से 3 अक्टूबर 1967 को एक ऐसे लाल दिनेश का जन्म हुआ जो आज वर्तमान में जैनत्व की ध्वजा का उन्ननायक बनकर परम पूज्य आचार्य श्री वसुनंदी महा मुनिराज कहला रहा है । अपने साधन के सर्वोच्च शिखर पर आसीन होकर पूज्य गुरुदेव जनमानस को प्रेम, करुणा, दया, सत्य, आहिंसा, जीव दया, प्राणी मात्र की रक्षा का संदेश दे रहे हैं ।
इस अवसर पर राजाखेड़ा विधायक रोहित वोहरा, सुमन जैन, सोनू जैन, रुपेश जैन, बंटी जैन, पंकज जैन, सुभाष चंद्र जैन सहित बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here