युवक-युवतियों का वैवाहिक परिचय सम्मेलन हेतु जयपुर जिला कमेठी का हुआ गठन

0
51

जैन भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित करने का लिया निर्णय

फागी संवाददाता

जयपुर – 16 जुलाई -दिगम्बर जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश, सम्भाग, जोन कमेटियों के पदाधिकारी एवं विशिष्ट सदस्यों की सहकार मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर मीटिंग आयोजित की गई। मीटिंग में समाज हित के कई निर्णय लिये गये।
राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि युवा महासभा की जयपुर जिला कार्यकारिणी के गठन का निर्णय लिया गया जिसके सम्बन्ध में मीटिंग में सर्व सम्मति से पदाधिकारी मनोनीत किए गए। जिला अध्यक्ष संजय जैन पाण्डया बनीपार्क, कार्याध्यक्ष राजेश बड़जात्या बापूनगर, भारतभूषण जैन दुर्गापुरा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष -पवन पाण्डया झोटवाडा, कमल सरावगी श्यामनगर, महामंत्री सुभाष बज को बनाया गया। शेष पदाधिकारियों को आगामी बैठक में मनोनीत करने का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही मीटिंग में समाज हित के निर्णय लिये गये जिसमें माह जुलाई में पर्यावरण संरक्षण (वृक्षारोपण ) एवं जीव दया पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया गया। इसके लिए मुख्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें राकेश गोधा – मुख्य समन्वयक, भारतभूषण जैन – मुख्य संयोजक तथा सी एस जैन, तरुण जैन, आलोक जैन, पूनम तिलक को संयोजक बनाया गया।
वृक्षारोपण का मुख्य आयोजन शीघ्रातिशीघ्र
दुर्गापुरा स्कूल में करने तथा प्रत्येक जोन में एक आयोजन करने का निर्णय लिया गया। इसी तरह से समाज की प्रतिभाओं के लिए जैन भजन गायन प्रतियोगिता का निर्णय लिया गया। माह अगस्त में जैन समाज की गायन के क्षेत्र में प्रतिभाओं को मंच उपलब्ध करवाने के लिए पांचों सम्भागो में जैन भजन गायन प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
तत्पश्चात जयपुर जिला कमेटी के तत्वावधान में सेमी फाईनल एवं प्रदेश कमेटी के तत्वावधान में फाईनल राऊण्ड करने का निर्णय हुआ।इसके लिए मुख्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें राजीव जैन मुख्य समन्वयक, पवन पाण्डया मुख्य संयोजक, संजय जैन पाण्डया, विनीत जैन चांदवाड, श्रीमती बरखा जैन को संयोजक बनाया गया है।
युवा महासभा के सहकार मार्ग स्थित प्रदेश कार्यालय पर जैन सूचना एवं सहायता केन्द्र का संचालन शीघ्रातिशीघ्र शुरु करने का निर्णय लिया गया।
इसके लिए मुख्य कमेटी का गठन किया गया जिसमें संजय जैन पाण्डया, पवन पाण्डयाएवं मनीष सोगानी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। साथ ही मीटिंग में भाद्रपद मास में सामूहिक पूजा विधान का आयोजन करने, व्यक्तित्व विकास पाठ्यक्रम शिविर शुरु करने, साधर्मी विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए परिचय सम्मेलन का आयोजन करने सहित कई निर्णय लिये गये। मीटिंग का शुभारंभ णमोकार महामंत्र के तीन बार सामूहिक रूप से उच्चारण कर किया गया। संचालन महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने किया । मीटिंग में बड़ी संख्या में जैन बन्धु शामिल हुए ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here