युवा रक्तदान कर पीड़ित मानवता सेवा में सहभागिता निभाए

0
5

मालवीया
महावीर इंटरनेशनल एपेक्स की स्थापना के स्वर्ण जयंती वर्ष पर आयोजित गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम में फेस बुक लाइव पर साक्षात्कार में महावीर इंटरनेशनल केंद्र बागीदौरा के संस्थापक सदस्य महेंद्र जीत सिंह मालवीया ने कहा कि युवाओं को अधिकाधिक रक्तदान कर पीड़ित मानवता सेवा में अमूल्य योगदान द्वारा सक्रिय सहभागिता निभानी चाहिए। महावीर इंटरनेशनल के गवर्निंग काउंसिल सदस्य एवं गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम के साक्षात्कार कर्ता अजीत कोठिया से बातचीत करते हुए मालवीया ने पीड़ित मानवता सेवा के कई अनछुए पहलूओ पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने बागीदौरा, नौगामा ओर बांसवाड़ा केंद्रों द्वारा आयोजित संभागीय अधिवेशनों में सक्रिय भूमिका निभाई। कोरोनाकाल में एम आई के माध्यम से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, मास्क, सेनेटाइजर ओर अन्न वितरण द्वारा रचनात्मक सहयोग किया। अपने स्कूल जीवन से कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष बनने की कहानी तथा सरपंच, प्रधान, जिला प्रमुख, एक बार सांसद, चार बार विधायक बन राजस्थान सरकार में केबिनेट मंत्री बनने तक की सक्सेस स्टोरी मालवीया ने बड़े उत्साह से बताई। बांसवाड़ा डूंगरपुर क्षेत्र ओर पूरे राजस्थान प्रदेश के विकास के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयासों पर भी उन्होंने प्रकाश डाला। गोविन्द गुरु, मानगढ़ धाम, बेणेश्वर, माही डेम, भैरवजी गलियाकोट, त्रिपुरा सुंदरी, चाचा कोटा, अंदेश्वर पारसनाथ , वांगोलजी , नसियाजी नौगामा, घोटियां आंबा, भीमकुंड, अरथूना, देव सोमनाथ जैसे वागड़ के सांस्कृतिक, धार्मिक , पौराणिक एवं ऐतिहासिक महत्व के स्थानों पर व्यापक चर्चा की। उल्लेखनीय है महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम में विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओ और उनके द्वारा महावीर इंटरनेशनल के सेवा कार्यों ओर राष्ट्र के विकास में समर्पण को फेस बुक लाइव पर साक्षात्कार के माध्यम से विगत एक माह से प्रस्तुत किया जा रहा है। मालवीया ने अजीत कोठिया, पूरी मीडिया एवं प्रेस टीम तथा टीम गोल्डन थ्रेड के प्रति आभार जताया और कहा कि किसी भी संस्था का लगातार 50वर्षों तक पीड़ित मानवता सेवा कर गोल्डन जुबली मनाना एक आदर्श होता है। गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम संयोजक हस्तीमल बांठिया ने महेंद्र जीत सिंह मालवीया एवं अजीत कोठिया का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए अशेष विशेष शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here