युवा अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन कर असीमित सफलता का मार्ग प्रशस्त करे…. डॉ.राजमल कोठारी

0
2

प्रसिद्ध अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ राजमल कोठारी ने देश के युवाओं से अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन असीमित सफलता का मार्ग प्रशस्त करने का आह्वान किया है। डॉ कोठारी महावीर इंटरनेशनल के गोल्डन जुबली आयोजनों के तहत गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम में फेस बुक लाइव पर साक्षात्कार में गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया से रूबरू हो रहे थे। डॉ. कोठारी ने मिशन चंद्रयान, मंगल यात्रा ओर अंतरिक्ष के कई अनसुलझे रहस्यों पर सारगर्भित जानकारियां दी। कोठिया के सवालों का जवाब देते हुए डॉ. कोठारी ने अपने अभावों में बीते बचपन, सागवाड़ा में हुई स्कूली शिक्षा, पूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी और पूर्व राष्ट्रपति मिसाइलमैंन डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम से निकटता का जिक्र करते हुए 100से अधिक देशों की यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे अंतरिक्ष वैज्ञानिक बन कर देश सेवा का काम करे। अंतरिक्ष असीमित है और इस क्षेत्र में काम करने के लिए जो भी युवा छात्र उनसे संपर्क करते हैं उन्हें वे पूरा पूरा सहयोग करेंगे। इसी क्रम में वागदरी डूंगरपुर से पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा ने भी फेस बुक लाइव पर साक्षात्कार में कोठिया के सवालों के जवाब देते हुए नेत्र चिकित्सा, जनजाति अंचल में मानव सेवा, विद्यालय संचालन तथा जनजाति अंचल से मासिक पत्रिका के प्रकाशन ओर जागरण जन सेवा मंडल वागदरी के माध्यम से आचार्य महाप्रज्ञ के सपनों को साकार करने में अपने सम्पूर्ण समर्पण संबंधी जानकारी दी। डॉ कोठारी और पद्मश्री मूलचंद लोढ़ा ने महावीर इंटरनेशनल के रजत जयंती पर सभी सेवा भावी वीर वीराओ को शुभकामनाएं दी। कोठिया ने दोनों हस्तियों को जयपुर के बिड़ला ऑडोटोरियम में 5 एवं 6 जुलाई 2025 को आयोज्य दो दिवसीय गोल्डन जुबली आयोजनों में पधारने आमंत्रण भी दिया। गोल्डन थ्रेड कार्यक्रम में फेस बुक लाइव पर साक्षात्कार हेतु पधारने पर अंतरिक्ष वैज्ञानिक डॉ राजमल कोठारी एवं पदम श्री मूलचंद लोढ़ा का आभार प्रदर्शन संयोजक हस्तीमल बांठिया ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here