युगल मुनिराजों का सिहोनियां के लिए हुआ प्रस्थान

0
2

22 को महामस्तकाभिषेक एवं 31 फुट की प्रतिमा होगी विराजमान

मुरैना (मनोज जैन नायक) नगर में चातुर्मासरत जैन युगल मुनिराजों ने अल्प प्रवास हेतु मुरैना से जैन तीर्थ सिहोनियां के लिए पद विहार किया ।
जैन अतिशय क्षेत्र कमेटी के परम संरक्षक एवम अम्बाह जैन समाज के अध्यक्ष जिनेश जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि जैन समाज के पावन तीर्थ सिहोनिया जी में अभीक्षण ज्ञानोपयोगी आचार्य श्री वसुनंदी जी महाराज के परम शिष्य मुनिश्री शिवानंद जी महाराज एवम मुनिश्री प्रश्मानंद जी महाराज के पावन सान्निध्य में वार्षिक मेला एवम भगवान शांतिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक का आयोजन रविवार 22 सितम्बर को होने जा रहा है । उक्त आयोजन के निर्विघ्न संपन्न कराने हेतु पूज्य युगल मुनिराजों ने सिहोनिया के लिए पद विहार कर दिया है ।
क्षेत्र कमेटी के संरक्षक आशीष जैन सोनू द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार इस पुनीत एवम पावन अवसर पर अम्बाह नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष जिनेश जैन महेंद्र जैन सर्राफ परिवार की ओर से 31 फुट की भगवान शांतिनाथ जी की मनोहारी खड़गासन प्रतिमा स्थापित कराई जा रही है । रविवार 22 सितम्बर को प्रातः अभिषेक, शांतिधारा, पूजन के पश्चात प्रातः 08.00 पूज्य युगल मुनिराजों के पावन सान्निध्य में जिन प्रतिमा की भव्य अगवानी की जायेगी, साथ ही उक्त प्रतिमा जी को क्रेन द्वारा विशाल एवम भव्य वेदी पर विराजमान किया जायेगा । प्रातः 10.00 बजे श्री शांतिनाथ विधान होगा । इन सबके मध्य इंद्रों द्वारा मुलनायक भगवान शांतिनाथ जी का महामस्तकाभिषेक होगा । तत्पश्चात नवीन जिन मंदिर एवम त्रय बेदी शिलान्यास किया जायेगा । समस्त धार्मिक क्रियाएं राजेंद्र शास्त्री मंगरोनी ग्वालियर एवम संजय शास्त्री सिहोनियां संपन्न कराएंगे । प्रसिद्ध भजन गायक एवम संगीतकार सौरभ एंड पार्टी मुरैना अपनी विशेष प्रस्तुत रखेंगे ।
इस अवसर पर जैन युवा क्लब एवम सोनू मित्र मंडल की ओर से सभी के लिए स्वल्पाहार एवम वात्सल्य भोजबकी समुचित व्यवस्था की गई है । सिहोनियांजी प्रबंध समिति के अध्यक्ष रविंद्र जैन टिल्लू, महामंत्री विवेक जैन बंटी, उपाध्यक्ष नीलेश जैन, कोषाध्यक्ष रवि जैन ने सभी साधर्मी बंधुओं से आयोजन में अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here