यहाँ आपकी दी हुई जानकारी को एक व्यवस्थित, औपचारिक और मीडिया उपयुक्त *प्रेसरिलीज* के रूप में प्रस्तुत किया गया है:

0
2

प्रेसरिलीज – प्रकाशनार्थ

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन की तीन दिवसीय राजस्थान 400 सदस्यीय धार्मिक यात्रा आज से प्रारंभ – नितिन जैन

जबलपुर, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में आयोजित तीन दिवसीय राजस्थान धार्मिक यात्रा आज दिनांक 12 से 15 सितम्बर 2025 तक कि इस यात्रा में देशभर से लगभग 400 सदस्य सपत्नीक शामिल हो रहे हैं।

फेडरेशन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी श्री नितिन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि इस धार्मिक यात्रा के दौरान श्रद्धालु श्री महावीर जी, चमत्कार जी एवं रणथंभौर आदि पवित्र जैन तीर्थ स्थलों के दर्शन करेंगे।

यात्रा के राष्ट्रीय सहप्रभारी श्री प्रदीप ममता जैन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज के सदस्यों में आपसी एकता, धार्मिक जागरूकता एवं आध्यात्मिक शांति की भावना को सुदृढ़ करना है। तीन दिनों तक चलने वाली इस यात्रा में श्रद्धालु सामूहिक रूप से दर्शन, भक्ति एवं विभिन्न धार्मिक गतिविधियों में सहभागिता करेंगे।

फेडरेशन के राष्ट्रीय महासचिव श्री विनय अनिता जैन ने कहा कि इस धार्मिक यात्रा के माध्यम से देशभर के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं सदस्यों को एक मंच पर लाकर, उनके विचारों और सक्रिय सहभागिता से फेडरेशन को और अधिक सशक्त एवं संगठित बनाने का प्रयास किया गया है।

यह यात्रा न केवल एक धार्मिक अनुष्ठान है, बल्कि समाज के संगठनात्मक सशक्तिकरण की दिशा में भी एक सार्थक पहल है।

सादर✍️
नितिन जैन
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी
दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here