वार्ड नं. 10 की यमुना विहार कालोनी में सुविधाओं का टोटा
सीवरेज़ का पानी सडक़ों पर बहने से हो रही है परेशानी
यमुनानगर, 2 अप्रैल (डा. आर. के. जैन):
अक्सर देखने में आता है कि विभाग की लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है। ऐसा ही कुछ हो रहा है वार्ड नं. 10 की यमुना विहार कालोनी के निवासियों के साथ। सीवरेज लाइन ब्लॉक हो कर ओवरफ्लो हो रही है, जिसका बंदा पानी सडक़ों पर फैल रहा है और क्षेत्र में गंदगी, बदबू व बीमारियों का कारण बन रहा है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में पानी की सप्लाई के लिये बिछाई गई पाईप लाईन भी टूटी पड़ी जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी समस्या है।
बाक्स……………………
विभाग नहीं कर रहे कोई भी कार्य-क्षेत्रवासी
परेशान कालोनीवासी गुलशन नंदा, सुरेन्द्र आनंद, जय प्रकाश, रविन्द्र भाटिया, आशुतोष गोयल, प्रदीप माथुर आदि ने बताया कि नरग निगम हर वर्ष प्रॉपर्टी टैक्स तो वसूल कर रही है, किन्तु क्षेत्र की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है। क्षेत्र में हर तरफ गंदगी फैली हुई, सीवरेज़ लाईन ब्लॉक हो रही रखी है, जिससे सीवरेज़ का गंदा पानी कालोनी की सडक़ों पर बह रहा है और क्षेत्र के वातावरण को दूषित कर रहा है। सीवरेज़ के गंदे पानी के कारण चारों तरफ बदबू व बीमारियां फैल रही है। उन्होंने बताया कि इस समस्या के लिये क्षेत्र के पार्षद व नगर निगम के अधिकारियों को कई बार सूचित किया जा चुका है परंतु कोई भी कार्य करने को तैयार ही नहीं है।
बाक्स……………………
क्षेत्र के पार्षद किरण पवन यादव ने बताया कि वह अभी नियुक्त हुये है और क्षेत्र की जो भी समस्याएं उनके सामने आ रही है उनकी जल्द से जल्द समाधान किया जाये ताकी क्षेत्रवासियों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
फोटो नं. 2 एच.
सडक़ों पर बहता सीवरेज़ का गंदा पानी……………………..(डा. आर. के. जैन)