ब्यावर में मुनिसुव्रतनाथ भगवान की प्रतिष्ठा महोत्सव: भक्ति के रंग में रंगा सुधा सागर कॉलोनी!

0
4

ब्यावर का सुधा सागर कॉलोनी स्थित श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर इन दिनों आस्था और भक्ति के अनुपम संगम का साक्षी बन रहा है। श्री 1008 मुनिसुव्रतनाथ भगवान की मंज्जिनेन्द्र जिनबिंब वेदी प्रतिष्ठा महोत्सव अपने दूसरे दिन में प्रवेश कर चुका है, और आज यागमंडल विधान से पूरा वातावरण दिव्य ऊर्जा से ओत-प्रोत हो उठा।
संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की प्रेरणा, आचार्य गुरुदेव श्री समयसागर जी महाराज के आशीर्वाद और निर्यापक श्रमण मुनि पूज्य श्री सुधासागर जी महाराज के पावन मार्गदर्शन में आयोजित यह महोत्सव, जैन समाज में नई चेतना का संचार कर रहा है।
आज, मंगलवार को हुए शांतिधारा अनुष्ठान का सौभाग्य निर्मल कुमार जी, भुवन जी, मनीष जी, जैन शाह मांडलगढ़ वाले परिवार को मिला, वहीं अखंड दीप के पुण्यार्जक निर्मलकुमार भुवन मनीष शाह परिवार और विमलचंद भागेश कुमार शाह कनेई वाले परिवार रहे। प्रतिष्ठाचार्य प्रदीप भैया (अशोक नगर), प. अरुण जी शास्त्री और प. घनश्याम जी शास्त्री के सान्निध्य में हुए यागमंडल विधान ने उपस्थित सभी भक्तों को असीम शांति और ऊर्जा का अनुभव कराया।
विधान के उपरांत, मंदिर परिसर में सजी मनमोहक धार्मिक-सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। शाम को संगीतमय महाआरती ने भक्ति के नए आयाम स्थापित किए और सकल दिगम्बर जैन समाज द्वारा आयोजित वात्सल्य भोजन ने सभी को एक साथ जोड़ा।
कल, इस भव्य महोत्सव का समापन “विश्वशांति महायज्ञ” के साथ होगा, जिसकी तैयारियां पूरे जोर-शोर से चल रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here