विश्व शांति विधायक णमोकार महामंत्र से हुआ भव्य शुभारंभ

0
3

राजस्थान जैन युवा महासभा का होली मिलन समारोह मनाया हर्षोल्लास पूर्वक

विश्व शांति विधायक णमोकार महामंत्र से हुआ भव्य शुभारंभ

फागी संवाददाता

जयपुर -9 मार्च – जैन युवा एवं महिला संगठनों की प्रदेश स्तरीय पंजीकृत प्रतिनिधि संस्था राजस्थान जैन युवा महासभा द्वारा भट्टारक जी की नसियां में समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनों एवं युवाओं के लिए होली मिलन समारोह रखा गया जिसमें चंग ढप धमाल मस्ती एवं फूलों की होली खेली गई। इस मौके पर वालीवुड कलाकारों ने होली के मस्ती भरे नगमें पेश किए।राजस्थान जैन युवा महासभा जयपुर के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन एवं प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने बताया कि सायंकाल 5.00 बजे से नसियां में इन्द्रलोक सभागार के आगे वाले लोन में विश्व शांति प्रदायक णमोकार महामंत्र के भजन से शुरु हुए इस समारोह में राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चन्द जैन , श्री वीर सेवक मण्डल जयपुर के अध्यक्ष महेश काला,दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के कार्यकारिणी सदस्य रुपिन काला, समाजसेवी महेन्द्र जैन, महावीर नगर जैन मंदिर के महामंत्री सुनील बज, महावीर कसेरा आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन,संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चन्द झांझरी, प्रदेश महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल छाबडा, जिला अध्यक्ष संजय पाण्डया, जिला महामंत्री सुभाष बज,चेतन जैन निमोडिया, मनीष सोगानी, नीरज जैन, एडवोकेट सुरेन्द्र सोगानी, एडवोकेट महावीर सुरेन्द्र जैन, सुनील अजमेरा, नवराज जैन, सुधीर गंगवाल, जितेश लुहाडिया, अनिल बडजात्या, विनोद जैन, अनिल दोषी, राज कुमार काला, मनीष पाटनी एवं निशा जैन, दीपिका जैन कोटखावदा, पूनम चांदवाड, रेखा पाटनी,नीतू जैन मुल्तान, मैना गंगवाल, कजली जैन अन्य महिलाओं सहित बडी संख्या में गणमान्य लोगो ने होली के गीतों पर ठुमके लगाए। इस मौके पर होली के मस्ती भरे गीतों पर फूलों की होली खेली गई।श्री जैन ने बताया कि रंगारंग कार्यक्रम के साथ बालीवुड सिंगर्स ने अपनी टीम के साथ रंग मत डालो रे साँवरिया..
, होली खेले रघुवीरा…..,अंग से अंग लगाना…,होली आई है…..,रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे…,होलिया में उड़े रे गुलाल….,जय जय शिव शंकर….,होली के दिन दिल खिल जाते हैं….. सहित मस्ती भरे गानों की प्रस्तुति देकर माहौल को खुशनुमा बना दिया। विनीत जैन क्रियेशन,ए यू स्माल फाइनेंस बैंक, जाना स्माल फाईनेंस बैंक, सोगानी ज्वैलर्स, होटल हाईवा हैवन, दा नी एण्ड हिप क्लीनिक के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में समाज के गणमान्य श्रेष्ठीजनों एवं महिलाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता निभाई। मंच संचालन विनोद जैन कोटखावदा एवं सुभाष बज ने किया। राजस्थान जैन युवा महासभा की ओर से दर्शकों के लिए लक्की ड्रा निकाले गए। संस्थापक अध्यक्ष ज्ञान चंद झांझरी एवं अध्यक्ष प्रदीप जैन ने अपने उदबोधन के माध्यम से सभी का स्वागत किया। महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा ने सभी का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर युवा महासभा की ओर से गायकों व अतिथियों का सम्मान किया गया। वात्सल्य सहभोज के साथ समापन हुआ।

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here