विश्व शांति की भावना को लेकर शांति महामंडल विधान का भव्य आयोजन

0
2

विश्व शांति की भावना को लेकर शांति महामंडल विधान का भव्य आयोजन
–––––––––––––––
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
धर्मशील स्वर्गीय श्रीमती चंद्रकला गंगवाल की पुण्य स्मृति में विश्व में शांति तथा सर्वधर्म समभाव की पवित्र भावना को लेकर रामशाह मंदिर मल्हारगंज में समाज के सुप्रसिद्ध वास्तुविद श्री मृदुल गंगवाल एवं प्रत्यक्ष गंगवाल द्वारा मुनि श्री विध्रुव सागर जी महाराज के पावन मंगलमय संसघ सानिध्य में शांति विधान का भव्य आयोजन किया गया।
राजेश जैन दद्दू एवं मनमोहन झांझरी ने बताया कि आयोजन में विश्व शांति की मंगल कामना व आत्म कल्याण हेतु श्रद्धालुओं ने केसरिया वस्त्र धारण कर भावपूर्वक महाअर्ध समर्पित किए। दद्दू ने बताया कि
कार्यक्रम के दौरान इंदौर नगर के विद्वान पंडित श्री रमेश चंद जी बांझल ने अष्टप्रतिहार्य का अत्यंत सुंदर एवं विस्तारपूर्वक वर्णन किया ।
अंत में जयमाला के पश्चात उपस्थित सभी श्रद्धालुओं ने सामूहिक शांति जाप कर विश्व में सद्भाव, करुणा और अहिंसा की स्थापना की मंगल भावना व्यक्त की।
इस पुण्य अवसर पर बड़ी संख्या में समाजजन और परिवारजन उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here