विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर डॉ चोरड़िया एवं डॉ. राजपूत ने दी तथ्यपरक जानकारियां : महावीर इंटरनेशनल आयोजित करेगा विशेष सेरेब्रल पाल्सी कैंप

0
3

विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस पर डॉ चोरड़िया एवं डॉ. राजपूत ने दी तथ्यपरक जानकारियां : महावीर इंटरनेशनल आयोजित करेगा विशेष सेरेब्रल पाल्सी कैंप
…………………………………….
महावीर इंटरनेशनल द्वारा विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस डॉ बलवंत चोरड़िया की अध्यक्षता, डॉ तेजेंद्र राजपूत के मुख्य आतिथ्य एवं अजीत कोठिया के संयोजन में ई चौपाल में मनाया गया। वीरा सुधा सुराणा ने प्रार्थना के साथ आयोजन का शुभारंभ किया। ई चौपाल के इंटरनेशनल डायरेक्टर अजीत कोठिया ने दोनों मुख्य वक्ताओं डा. बलवंत चोरड़िया अंतरराष्ट्रीय निदेशक मेडिसिन एंड हेल्थ सर्विसेज तथा डॉ तेजेंद्र राजपूत चीफ फिजियोथैरेपिस्ट का चौपाल की ओर से अभिनंदन किया। सेरेब्रल पाल्सी पर चर्चा करते हुए डॉ चोरड़िया ने गर्भावस्था में ओर इसके बाद होने वाले कारणों पर जानकारी दी। डा. राजपूत ने सेरेब्रल पीड़ित रोगियों को प्रदत्त सरकारी सहायता की सूचनाएं दी। चिकित्सकों ने वंदना बक्षी, सुनील गांग, सुरेंद्र मारोठी, सहित कई सदस्यों की सेरेब्रल पाल्सी संबंधी समस्याओं का समाधान किया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार सुरेंद्र मारोठी ने व्यक्त किया। आयोजन मे 46 वीर वीराओ ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here