राजेश जैन दद्दू
विश्व प्रसिद्ध दिगंबर जैन मंदिर जहाजपुर के जहाज मंदिर मैं सबसे बड़ी चोरी। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि
जैन समुदाय के आराध्य भगवान मुनिसुव्रत नाथ की प्रतिमा से 1 किलो सोने से निर्मित आभामंडल वह 4 किलो चांदी से निर्मित अन्य आभूषण चोरी।
जहाजपुर के जैन मंदिर स्वस्ति धाम से अज्ञात चोरों ने 1 किलो सोने से निर्मित आभामंडल व 4 किलो चांदी के अन्य आभूषण लेकर फरार।
सूचना पर जहाजपुर थाना प्रभारी राजकुमार नायक, पुलिस उपाधीक्षक नरेंद्र पारीक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश आर्य फॉरेंसिक टीम स्वस्ति धाम घटनास्थल पर पहुंची । भारत वर्षीय जैन समाज चिंतीत विश्व जैन संगठन के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं अध्यक्ष मंयक जैन ने सरकार और स्थानीय प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों को शीघ्र पकड़ा जाए नहीं तो भारतवर्षीय जैन समाज प्रशासन एवं सरकार के खिलाफ भारत में धरना प्रदर्शन करेगा।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha