विश्व प्रसिद्ध महावीर जी का आठ दिवसीय लक्खी मेला गुरुवार 18 अप्रैल से

0
68

जयपुर -17 अप्रैल – पूरे विश्व को जीओ  और जीने दो का संदेश देने वाले, जैन धर्म के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर का 2623 वां जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयन्ती) पर दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी में आठ दिवसीय वार्षिक लक्खी मेला गुरुवार 18 अप्रैल से शुरू होगा।
दिगम्बर जैन अतिशय क्षेत्र श्री महावीर जी के अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं मंत्री सुभाष चन्द जैन ने बताया कि गुरुवार 18 अप्रैल को मेले की स्थापना होगी , शुक्रवार 19 अप्रैल को पूजन,भजन, सामूहिक आरती व शास्त्र प्रवचन होंगे।

रविवार,21 अप्रैल को महावीर जयंती समारोह धूमधाम से मनाया जाएगा जिसमें प्रातः कटला प्रांगण से
प्रभातफेरी निकलेगी। कटला प्रांगण में झण्डारोहण के बाद जल यात्रा निकाली जायेगी। तत्पश्चात स्कूल में मोदक वितरण, अस्पताल में मरीजों को तथा हिण्डौन जेल में केदियों को फल वितरण किये जायेंगे। दोपहर में श्री वीर संगीत मण्डल जयपुर के सहयोग से सामूहिक पूजन होगा। अपरान्ह कलशाभिषेक के बाद प्रदर्शनी का उदघाटन किया जावेगा। दिव्यांगो को ट्राई साईकिल, कृत्रिम पैर, बैसाखी, कैलीपर्स तथा असमर्थ व विधवा महिलाओं को हाथ की सिलाई मशीनें वितरित की जावेगी।
सायकांल सामूहिक आरती के बाद शास्त्र प्रवचन होगें। रात्रि में दिगम्बर जैन आदर्श महिला महाविद्यालय श्री महावीर जी की छात्राओं द्वारा कटला पूर्वी पाण्डाल में
सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जावेगा  ,सायंकाल सामूहिक आरती के बाद महिला जागृति संघ जयपुर द्वारा कटला पूर्वी पाण्डाल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी।
सांस्कृतिक मंच पर रात्रि 8.30 बजे से राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का विशाल आयोजन किया जाएगा। जिसमें देश के प्रख्यात कवि अपनी कविताओं के माध्यम से भगवान महावीर के गुणगान करेंगे।
बुधवार 24 अप्रैल को प्रातः 7.30 बजे चौबीसी परिसर में खडगासन चौबीसी के अभिषेक होगें।
दोपहर में 2 बजे मंदिर प्रांगण से विशाल रथयात्रा निकलेगी जो नदी तट पर जावेगी जहां श्री जी के कलशाभिषेक होगें।विश्व प्रसिद्ध इस रथयात्रा में साम्प्रदायिक सौहार्द दर्शाते हुए जैन,मीणा गुर्जर सहित सभी जातियों के श्रद्धालु गण बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
गुरुवार 25 अप्रैल को नदी तट पर ग्रामीण खेलकूद एवं कुश्ती-दंगल के बाद मेले का समापन होगा।
अध्यक्ष सुधांशु कासलीवाल एवं मंत्री सुभाष चन्द जैन ने बताया कि वार्षिक मेले की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। मेले में जैन अजैन सभी लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण शामिल होगें।

*जैन पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष
रमेश जैन तिजारिया, राष्ट्रीय महामंत्री उदयभान जैन ने उक्त भगवान महावीर स्वामी  2623 वें  जन्म कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर उक्त महोत्सव में श्री महावीर जी अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है*।

—–
प्रेषक—–
उदयभान जैन
राष्ट्रीय महामंत्री
जैन पत्रकार महासंघ
M..94143-06696

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here