विश्व णमोकार दिवस पर देवशास्त्र गुरु पूजा कर णमोकार महामंत्र के जाप्य किए गए

0
5

विश्व णमोकार दिवस पर देवशास्त्र गुरु पूजा कर णमोकार महामंत्र के जाप्य किए गए……..
दिगंबर जैन पाठशाला डडूका के बच्चों द्वारा विश्व णमोकार दिवस पर पाठशाला भवन में देव शास्त्र गुरु की पूजा के बाद 108 बार णमोक़ार महामंत्र के जाप्य किए गए। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया के निर्देशन में बच्चो ने जलाभिषेक के बाद देव शास्त्र गुरु की सामूहिक समुच्चय पूजन कर अष्ट द्रव्य अर्घ्य समर्पित किए। 22 दिसम्बर को विश्व णमोकार दिवस के अवसर पर णमोकार महामंत्र के जाप्य द्बारा बच्चों ने शानदार धर्म प्रभावना की। आयोजन में रियल जैन, दिव्य जैन, सांची जैन , कल्प जैन, विधान जैन, सिद्धम जैन, हर्षल जैन, जियाना जैन , निश्चल जैन सहित कई बच्चों ने हिस्सा लिया। पाठशाला प्रेरक अजीत कोठिया ने सभी बच्चों को इस अवसर पर सुबह उठने के बाद ओर रात को सोने से पहले प्रतिदिन णमोकार महामंत्र के 9बार जाप्य करने का संकल्प दिलाया। सभी बच्चों को प्रातः उठ कर अपने माता पिता के चरण स्पर्श करने भी निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here