विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ और सकल जैन समुदाय के विरोध के बाद कृषि मंत्रालय ने लगाई पशु स्रोत वाले खाद पर रोक।

0
2

विश्व जैन संगठन और राष्ट्रीय जिनशासन एकता संघ और सकल जैन समुदाय के विरोध के बाद कृषि मंत्रालय ने लगाई पशु स्रोत वाले खाद पर रोक।
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
कृषि मंत्रालय ने 13 अगस्त को जारी उस गजट नोटिफिकेशन पर रोक लगा दी है जिसमें पशुओं के चमड़े, मांस व हड्डियों से बने खाद के इस्तेमाल की अनुमति दी गई थी। विश्व जैन संगठन एवं राष्ट्रीय जिन शासन एकता संघ के प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं मयंक जैन ने सरकार के गजट नोटिफिकेशन का कड़ा विरोध करते हुए समंग्र समाज जो शाकाहार में विश्वास करती है के विरोध के कारण सरकार के नए ऑर्डर में पशु स्रोत वाले बायोस्टिमुलेन्ट (खाद) के मैन्युफैक्चर, बिक्री के लिए आयात, बिक्री के लिए प्रस्ताव, स्टॉक व प्रदर्शन पर स्थगन आदेश दिया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है । इससे पहले सरकार ने 13 अगस्त को गजट नोटिफिकेशन जारी कर 1985 के फर्टिलाइजर कंट्रोल ऑर्डर में संशोधन कर सिलौटर हाउस से निकले अवशेष से बनने वाले खाद को देश के खेतों में इस्तेमाल की अनुमति दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here