विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में 8 बसों से गिरनार तीर्थ के लिए 500 यात्रीयो का जत्था रवाना

0
2

विश्व जैन संगठन के नेतृत्व में 8 बसों से गिरनार तीर्थ के लिए 500 यात्रीयो का जत्था रवाना
जैन सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं समाज के वरिष्ठ जनों ने विदा किया।

राजेश जैन दद्दू
धर्म समाज प्रचारक
इंदौर
भगवान नेमीनाथ की मोक्षस्थली पर मोक्षकल्याणक महोत्सव में शामिल होने के लिए मां अहिल्या की नगरी इंदौर शहर से 500 से अधिक जैन श्रद्धालुओं का 8 स्लीपर कोच बसों से जत्था सोमवार शाम 7 बजे महावीर बाग एरोड्रम रोड से गिरनार तीर्थ क्षेत्र के लिए रवाना हुआ। यह धार्मिक यात्रा जैन समाज के लिए महत्वपूर्ण है, जिसको लेकर समंग्र जैन श्रद्धालुओं में भी खासा उत्साह दिखा। तीर्थ यात्रियों को महावीर बाग एरोड्रम रोड से जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवियों एवं धार्मिक संगठनों द्वारा विदाई दी गई।
यात्रा के संयोजक विश्व जैन संगठन इंदौर के अध्यक्ष मंयक जैन एवं प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने जानकारी देते हुए बताया कि भगवान नेमीनाथ के मोक्षकल्याण दिवस 2/7/25 बुधवार को लेकर देशभर के जैन तीर्थ क्षेत्रों में एवं जिनालयों में भगवान नेमीनाथ स्वामी का मोक्ष कल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। जिसमें गिरनार पर्वत का विशेष महत्व है। यहीं से भगवान नेमीनाथ ने मोक्ष प्राप्त किया था। इस धार्मिक आयोजन में इंदौर सहित देशभर से लगभग 50000 श्रद्धालु गिरनार जी पहुंचकर भगवान नेमिनाथ को सामूहिक रूप से निर्वाण लाडू चढ़ाएंगे दद्दू ने बताया कि गिरनार
तीर्थ के तीर्थ यात्रियों को विदाई देने के लिए लिए 8 बसों के पुनयार्जक सहित समाज श्रेष्ठी राजकुमार पटौदी, मनोहर झांझरी, डॉ जैनेन्द्र जैन कांतिलालल बंम, राजीव जैन पार्षद, प्रदीप बड़जात्या,कैलाश वेद, , निर्मल कासलीवाल सचिन जैन उद्योगपति ,पूर्व पार्षद पवन जैन , नकुल पाटोदी जयदीप जैन ,मनोज काला, जैनेश झांझरी महावीर जैन संगीता विनायका रेखा जैन श्रीफल आदि गणमान्य समाज जन उपस्थित थे। सभी ने यात्रियों को यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देते हुए मंगलकामनाओं के
साथ विदा किया और यात्रा की सफलता और मंगलमय यात्रा की अनुमोदना की। संयोजक राहुल जैन ने बताया कि यात्रा के दौरान सभी श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए आवश्यक इंतजाम किए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here