महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा विश्व अंगदान दिवस पर समाजजनों से मरणोपरांत नेत्रदान, देहदान, अंगदान ओर चर्मदान तथा जीते जी रक्तदान करने की अपील की गई। एम आई गवर्निंग काउंसिल सदस्य अजीत कोठिया ने इस अवसर पर सभी का आह्वान करते हुए कहा कि एक अंगदान से कई लोगों को नवजीवन मिल सकता है। अंगदान किसी को जीवन दान की ओर एक कदम है, आपका एक छोटा सा निर्णय किसी का पूरा जीवन बन सकता है। इस अवसर पर कोठिया ने महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर द्वारा अब तक प्रेरित 9अंगदान एवं मरणोपरांत देहदान की घोषणा करने वाले भाई बहनों का भी जिक्र करते हुए सभी से इनसे प्रेरणा लेने को कहा। आयोजन मे केंद्र चेयरपर्सन वीरा प्रितल पंड्या को उनके जन्मदिन पर मंगलमय शुभकामनाएं दीं गई। केंद्र सचिव रामभरत चेजारा ने मरणोपरांत अंगदान ओर नेत्रदान के इच्छुक सभी भाई बहनों से महावीर इंटरनेशनल गढ़ी परतापुर के माध्यम से आवेदन कर इह भव ओर परभव दोनों ही सुधारने का आह्वान किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha