विश्रांत सागर महाराज संघ में दमोह शहर के जिनालय के दर्शनों में अपार भिड़ उमड़ी
इंदौर शहर की और मुनि श्री का तीव्र गति बिहार हो रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
13 मार्च गुरुवार गणाचार्य विराग सागर महाराज के परम प्रभावक शिष्य प्रवचन केसरी विश्रांत सागर महाराज के कुंडलपुर बड़े बाबा के दर्शन करते हुए दमोह शहर के जिनालय के दर्शनों में अपार जैन बधुओ की भीड़ उमड़ी
जैन मुनि ने धर्म सभा को संबोधित करते हुए बताया की होली का पर्व एक रंगों का पर्व है गुलाल रंग तो पानी से साफ हो जाता है प्रभु की भक्ति का ऐसा रंग जमाओ की जीवन भर तुम्हारा मन ईश्वर की भक्ति के रंगों में रंग जावे
दमोह शहर में आहार में अपार महिलाओं ने बढ़ चढ़कर पुण्य प्राप्त किया मुनि ने सभी भक्तों को बालक बालिकाओं को बहुत आशीष दिया और कहा कि धर्म ही जीवन में सबसे बड़ा एक जीवन का साथी है जो तुम्हें शत मार्ग पर लेकर जाएगा गलत कार्यों से बचाएगा
सभी गांवो के लोगों को मुनि की अगवानी करने का बहुत पुन्य का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है
इंदौर की तरफ मुनि का तीव्र गति से बिहार चल रहा है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha