विशेष स्वास्थ्य शिविर में बच्चों को पिलाई स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक

0
3

प्राशन ड्राप्स की खुराक से बढ़ती है बच्चों की इम्यूनिटी- डा. सचिन
यमुनानगर, 10 मार्च (डा. आर. के. जैन):
अमृताश आयुर्वेद द्वारा मॉडल कालोनी में डा. ओम प्रकाश दुआ की अध्यक्षता बच्चों के लिये एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 1 से 16 वर्ष तक के बच्चों को स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता आयुर्देवाचार्य डा. सचिन दुआ ने बताया कि आज के प्रदूषित वातावरण व केमिकल युक्त भोजन के कारण बच्चों की इम्यूनिटी (रोग प्रतिरोधक क्षमता) कम होती जा रही है, जिसके कारण बच्चे बार-बार व जल्दी-जल्दी बीमार पड़ते रहते है। उन्होंने बताया कि स्वर्ण भस्म को देसी घी, शहद व कुछ विशेष जड़ी बुटीओं को साथ मिला कर हर महीने में एक बार पुण्य नक्षत्र तिथि को एक साल से सोलह साल तक के बच्चों को उन की इम्यूनिटी बढ़ती है और बच्चे बार-बार बीमार नहीं पड़ते है और बदलते मौसम का उनके स्वास्थ्य पर कोई बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की एक खुराक की कीमत 100 रुपये पड़ती है, किन्तु शिविर में आने वाले बच्चों को यह खुराक निशुल्क दी जाती है। उन्होंने बताया कि अमृताश आयुर्वेद द्वारा मॉडल कॉलोनी द्वारा यह शिविर हर महीने पुण्य नक्षत्र पर लगाया जाएगा और इस शिविर में 1 वर्ष से 16 वर्ष की आयु के बच्चों की इम्युनिटी बढ़ाने के लिए स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाई जायेगी।
फोटो नं. 1 एच.
बच्चों की स्वर्ण प्राशन ड्राप्स की खुराक पिलाते डा. सचिन दुआ……………..(डा. आर. के. जैन)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here