जम्बूस्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा संस्थान धार्मिक के साथ साथ समाज सेवा कार्यो में भी अग्रणी
अरावली की पर्वत मालाओं के मध्य स्थित अंतिम अनुबद्ध केवली जम्बूस्वामी की तपोस्थली बोलखेड़ा में जैनाचार्य वसुनंदी महाराज सहित 24 साधु साध्वियों के सानिध्य में विशाल निशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन दिनेश चंद शर्मा उपखंड अधिकारी, सृष्टि जैन उपखंड अधिकारी सीकरी एवं रविंद्र जैन पूर्व प्रधान पंचायत समिति कामां के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित किया गया।
तपोस्थली के महामंत्री अरुण जैन बंटी के अनुसार चिकित्सा शिविर का प्रारम्भ आचार्य विद्यानंद महाराज के चित्र पर दीपप्रज्जवलन से हुआ तो उपस्थित अतिथियों व डॉक्टरों का प्रबन्धकारिणी समिति द्वारा अभिनंदन किया गया। आचार्य वसुनंदी महाराज ने कहा कि इंसानी जीवन को बचाने में चिकित्सकों की अहम भूमिका होती है अतः सभी को अपना कार्य मानवता के साथ सम्पन्न करना चाहिए।इस अवसर पर दिनेश शर्मा ने कहा कि यह क्षेत्र वास्तविक रूप से मानसिक शांति को प्रदान करने वाला है। सृष्टि जैन ने कहा की सन्तों के सानिध्य में जम्बूस्वामी तपोस्थली बोलखेड़ा संस्थान धार्मिक के साथ समाज सेवा कार्यो में भी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रही है।
संजय जैन बड़जात्या के अनुसार डॉ मोनिका जैन दिल्ली, डॉक्टर नीरज जैन, डॉक्टर हरि सिंह,डॉक्टर जितेंद्र सिंह डॉक्टर मधुबन जैन मथुरा एवं डॉक्टर रैकिंत जैन द्वारा 241 रोगियों की निशुल्क जांच की गई तो मौके पर ही ईसीजी,शुगर, बीपी की जांच भी की गयी।रोगियों को आवश्यक दवाओं का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर तपोस्थली अध्यक्ष रमेश जैन गर्ग ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha