श्री मुनीसुवृतनाथ दिगंबर जैन मंदिर मांग्यावास में श्री जी के अभिषेक एवं शांतिधारा से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
मीडिया प्रभारी
जिनेश कुमार जैन ने बताया कि मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन सोगानी, मंत्री दिनेश गंगवाल एवं मंदिर प्रबंध समिति के समस्त पदाधिकारीयों ने समस्त समाज की उपस्थिति में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री जी से प्रार्थना की उसके बाद श्रीजी को रथ में विराजमान कर विशाल रथयात्रा का शुभारंभ किया।
महिला मंडल की मंत्री बबीता गोधा ने बताया कि घटयात्रा में लगभग 300 महिलाएं सर पर कलश लेकर लाल साड़ी पहने रथयात्रा में शामिल हुई,
श्रीजी के रथ के साथ-साथ विशाल लवाजमा में बैंड बाजा सहित एक हाथी, दो ऊंट, पांच घोड़े, बीस बगियो मैं समस्त इंद्र – इंद्राणिया विराजित होकर जुलूस में शामिल हुए , समस्त मांग्यावास और जयपुर जैन समाज के श्रद्धालु सम्मिलित होकर जुलूस में साथ-साथ चले, जुलूस दिगंबर जैन मंदिर से महारानी गार्डन , शिव सरोवर मैरिज गार्डन के सामने से होते हुए चोपड़ा पैराडाइज पहुंचा।
जुलूस में अध्यक्ष प्रकाश चंद जैन सोगानी, राहुल गंगवाल एवं बहुत से जैन श्रद्धालुओं ने परिवार सहित रास्ते में श्री जी की आरती कर पुण्य लाभ लिया एवं विभिन्न जगहों पर जलपान की व्यवस्था भी श्रद्धालुओं ने करवाई।
कार्यक्रम स्थल चोपड़ा पैराडाइज में प्रतिष्ठाचार्य विमल कुमार जी बनेठा वालों के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुए जिसमें मुख्य अतिथि समाज श्रैष्टि अशोक चादंवाड परिवार, राजस्थान जैन युवा महासभा से प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैन लाला , उपाध्यक्ष अनिल जैन , महामंत्री विनोद जैन कोटखावदा एवं संगठन मंत्री जिनेश कुमार जैन रहे।
कार्यक्रम में संपूर्ण जयपुर से विशाल जन संख्या में जैन समाज के श्रद्धालु मौजूद रहे।