जयपुर। शुक्रवार को दुनियाभर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जायेगा और इससे होने वाले लाभ को जन-जन तक पहुंचाया जाएगा, रोगी के लिए योग एक साधना है जिसके धारण करने मात्र से ही कम से कम समय में निरोगी होकर अपनी आराधना पूरी कर सकता है। विश्व योग दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की ” योग एक साधना के सामान है जिसके प्रति अटूट आस्था अपनाने मात्र से छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी बीमारियों का उपचार सरल और सफल तरीके से किया जा सकता है, यह उपचार ईश्वर का सबसे बड़ा वरदान है जिसे प्रत्येक नागरिक को निरोगी होने के लिए अपने जीवन धारण करना चाहिए। ”
विश्व योग दिवस की बधाई देते हुए अभिषेक जैन बिट्टू ने कहा की दवाई, औषधि से इलाज तो हो जाता है किंतु योग धारण करने से इलाज जड़ से खत्म होता है। प्रतिदिन योग करने वाला नागरिक सदेव स्वस्थ रहता है और योग के माध्यम से ईश्वर की आराधना कर अपने जीवन को सफल बना लेता है।
अभिषेक जैन बिट्टू
सामाजिक कार्यकर्ता, जयपुर
मो – 9352219855
Twitter (X) & Facebook
@bittuabhijain