विराट दिव्यांग कैम्प का आयोजन

0
19
आज यहां अखिल भारतीय संस्था तरुण मित्र परिषद, दिल्ली द्वारा समोशरण दिगम्बर जैन मंदिर,  गिरनार  तलेटी  मे आयोजित  कैम्प  का दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन  करते हुए मुख्य अतिथि महापौर गीताबेन ने कहा कि तरुण मित्र परिषद  ने जूनागढ़ मे  दिव्यांग कैम्प  लगाकर सराहनीय कार्य किया  है । उन्होने कैम्प  के प्रमुख सहयोगी मृदुला जैन परिवार के  सहयोग  की अनुमोदना की । श्री विश्व  शांति निर्मल ध्यान केंद्र  ट्रस्ट  के ट्रस्टी मयूर जैन ने कार्यक्रम  की अध्यक्षक्ता करते हुए कहा कि तरुण मित्र परिषद ने हमारे परिसर मे कैम्प का आयोजन कर  इस महान सामाजिक कार्य मे हमे सहयोग का अवसर प्रदान किया, सराहनीय है । कार्यक्रम  मे उपस्थित  एसिस्टेंट कमीश्नर कल्पेश ठोलिया, डाॅ. प्रोफेसर विशाल जोशी ने भी सम्बोधित  किया। परिषद  के महासचिव अशोक जैन ने बताया कि  नरेश चंद जैन  की स्मृति मे मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार,  दिल्ली के सहयोग से आयोजित इस  53वें  दिव्यांग कैम्प  मे  29 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग ( हाथ व पैर ), 20   पोलियोग्रस्त बच्चों को कैलिपर्स,  4  ऑर्थोशूज (जूते ) 8  स्टिक,  1  वाॅकर  आदि व 14 श्रवणहीन बुजुर्गों को श्रवणयंत्र प्रदान करने हेतु चयन कर नाप लिया गया जो  दिल्ली स्थित कार्यशाला में बनाकर 26 अक्टूबर  को यहीं वितरित किए जांएगे। इस अवसर  पर  परिषद  के सहसचिव आलोक जैन,  रविन्द्र कुमार जैन, मृदुला जैन, ओशो जैन, ट्रस्ट  के ट्रस्टी विमल कुमार जैन  आदि समाज के गणमान्य लोग  उपस्थित  थे । अंत मे परिषद  के महासचिव अशोक जैन ने कैम्प को सफल बनाने हेतु  जुनागढ़ प्रशासन, मंदिर  के ट्रस्टी पारस जैन बज,  प्रबन्धक  जितेन्द्र जैन ( जीतु भाई ) के अतिरिक्त  प्रमुख सहयोगी मृदुला जैन व ओशो जैन कागजी परिवार,  दिल्ली के सहयोग के प्रति आभार प्रकट  किया ।
अशोक जैन
 महासचिव
9266638138-9810138138

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here