जैन मिलन की 40 शाखाएं हुई शामिल
नवीन शाखों का गठन कर, लोगों को जोड़ना हमारा लक्ष्य -राष्ट्रीय अध्यक्ष
सागर/-भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र.10 का क्षेत्रिय अधिवेशन विरागोदय तीर्थ क्षेत्र पथरिया में जैन मिलन पथरिया के तत्वावधान में,40 शाखों की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सभी शाखों के झंडा, बैनर बैंड बाजे के साथ ध्वजारोहण कार्यक्रम क्षेत्रीय अध्यक्ष अतिवीर अरुण जैन चंदेरिया एवं मंत्री वीरां कविता ऋषभ जैन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष वीर विजय जी गुना, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष वीर महेन्द्र जी ग्वालियर, राष्ट्रीय मंत्री अतिवीर कमलेन्द्र जी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वीर विनय जी गुना की गरिमामयी एवं सभी क्षेत्रीय पदाधिकारी संपन्न हुआ।तत्पश्चात मंचासीन अतिथियों द्वारा दीपप्रज्वलन ,महावीर प्रार्थना एवं भगवानगंज सागर की वीरांगनाओं द्वारा मंगलाचरण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। पथरिया शाखा अध्यक्ष अतिवीर संजय जी कुबेर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। क्षेत्रीय अध्यक्ष अरुण चंदेरिया द्वारा अतिथि परिचय दिया एवं आतिथ्य शाखा की सुन्दर व्यस्था की सराहना की।क्षेत्रीय मंत्री श्रीमती कविता जैन ने क्षेत्र की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। सभी शाखाओं को वार्षिक प्रगति के आधार पर सम्मानित किया गया।
जैन मिलन प्रमुख शाखा दमोह एवं महिला जैन मिलन कटरा सागर को सर्वश्रेष्ठ शाखा से पुरुस्कृत किया गया। सर्वश्रेष्ठ अध्यक्ष/मंत्री के साथ राष्ट्रीय , क्षेत्रीय संयोजकों को भी
स्मृति,माला, अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया।
क्षेत्र द्वारा इस वर्ष 14 नवीन शाखा एवं 12 निष्क्रिय शाखा सक्रिय की गई , राष्ट्रीय अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि शाखा सक्रिय करना ऐसा ही कार्य है जैसे मंदिर का जीर्णोद्धार करना हमारा लक्ष्य शाखा का गठन कर लोगों को जोड़ना होना चाहिए। और क्षेत्र क्रमांक 10 में शाखों का गठन कर भगवान महावीर के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य किया इस के लिए क्षेत्रीय अध्यक्ष/मंत्री को बधाई दी। उन्होंने फाउंडेशन ट्रस्टी बनाने पर भी अपनी बात रखी। राष्ट्रीय मंत्री वीर कमलेन्द्र जी द्वारा क्षेत्र की ओर से प्रस्ताव रखे जिसमें
आचार्य विद्या सागर जी की 18 फरवरी को समता पूर्वक समाधि एवं विनान्यजलि के रूप मे भारतीय जैन मिलन द्वारा एक दिन एवं एक ही समय पर 48 दीपों के साथ भक्तामर जी का पाठ किया जावे। सभी क्षेत्रों में वार्षिक अधिवेशन मार्च तक सम्पन्न होना चाहिये, सभी शाखाओं के निर्वाचन मार्च माह में संपन्न हो जावे ताकि अप्रैल में नया सत्र शुरू हो सके।कार्यक्रम में जैन मिलन के वार्षिक कैलेंडर का भी विमोचन किया गया । कार्यक्रम में 40 से अधिक शाखाओं के 300 से अधिक वीर – वीरांगनाओं की उपस्थिति सराहनीय रही।कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कविता, नीता पट्टा ,मंजू सेठ एवं आभार संजय जैन कुबेर ने माना।
सादर प्रकाशनार्थ
श्रीमान संपादक/ संपादक महोदय जी
मनीष शास्त्री विद्यार्थी
क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी जैन मिलन