विनय बाकलीवाल इंदौर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष बने
राजेश जैन दद्दू
इंदौर
इंदौर दिगंबर जैन समाज समाजिक सांसद के अध्यक्ष निर्विरोध चुने गए युवा अनुभव समृद्ध राजनीतिज्ञ,
समाजसेवी और समाज समन्वयक विनय जी बाकलीबाल दिगंबर जैन सामाजिक संसद के निर्विरोध अध्यक्ष मनोनीत हुए। खुशी इस बात की भी है कि विनय जी के अध्यक्ष बनने से इंदौर समाज में एक ही संसद का नेतृत्व रहेगा और गुटबाजी भी खत्म होकर समाज में एकता भी स्थापित होगी । आप के मनोनीत होने से समाज में हर्ष इंदौर दिगंबर जैन समाज के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन एम के जैन अरविंद जैन एडवोकेट राजकुमार पाटोदी नरेंद्र वेद सुरेन्द्र बाकलीवाल मुकेश पाटोदी डीके जैन जेनेश झांझरी मनीष अजमेरा नकुल पाटोदी संजय बाकलीवाल महावीर जैन आदी समाज जन ने बधाई दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha












