सम्माननीय महानुभव बुंदेलखंड की पवन धाम धारा श्री दिगंबर जैन सिद्ध क्षेत्र फलहोडी बड़ागांव के आंचल में स्थित श्री उदार सागर जनकल्याण तीर्थ पर निर्माणाधीन सहस्त्र कूट जिनालय जिसमें अलौकिक रत्न प्रतिमाएं 1008 विराजमान होगी आप सभी सकल दिगंबर जैन समाज से अनुरोध है एक-एक सौभाग्य प्राप्त करें और एक प्रतिमा जी विराजमान करने की सहस स्वीकृति प्रदान करें एक प्रतिमा जी विराजमान करने की निछावर राशि 31000 रुपए निर्धारित की गई है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा आगामी नवंबर माह है में 23 नवंबर 2025 से 30 नवंबर 2025 तक आयोजित की गई है आप सभी महानुभावों का सहयोग एवं मार्गदर्शन प्रथनी है कृपया अपनी स्वीकृति प्रदान कर पुन्य लाभ अर्जित करें निवेदक राकेश केसरिया सचिव श्री उदार सागर जनकल्याण तीर्थ धर्म ट्रस्ट बड़ागांव जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश संपर्क नंबर 9926 8919 33
योगेश जैन संवाददाता, टीकमगढ़
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha