भारत गौरव विज्ञाश्री माताजी
* तीव्र गति से बिहार करते हुए शीघ्र इंदौर पहुंचेंगे
* महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान* 7 अप्रैल सोमवार 2025
गणिनी विज्ञाश्री माताजी का गांव के लोगों ने पाद पक्षालन का लाभ लिया पक्षालन
धन्य है हमारे दिगंबर मुनिराज माताजी जो पैदल बिहार कर हजारों किलोमीटर की यात्रा कर लेते हैं
रास्ते के अंदर कहीं गांव के लोगों ने पूछा कि आप इतने साधन होने के उपरांत भी पैदल विहार क्यों कर रहे हैं
गुरु माता ने बताया लोगों को की त्याग और संयम का मार्ग है
दिगंबर साधु कभी भी कोई साधन में नहीं बैठते वह जीवन भर पैदल ही विहार करते हैं यही दिगंबर साधु की एक पहचान है
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha