विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर धूप दशमी पर्व पर धूप दशमी विधान का हुआ आयोजन

0
34

श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र सहस्रकूट विज्ञातीर्थ गुन्सी राजस्थान में पूज्य गुरु मां विज्ञाश्री माताजी ससंघ सान्निध्य में धूप दशमी व्रत के दिन उत्तम संयम धर्म की पूजन की गई। प्रतिक जैन सेठी ने बताया की मंडल पर 22 अर्घ्य चढ़ाए गए। साथ ही धूप दशमी विधान का आयोजन भी बृजेंद्र जी मीना देवी अलवर वाले लाल कोठी जयपुर वालों की ओर से किया गया।सुगंधी दशमी व्रत की उद्यापन के उपलक्ष्य में भगवान की शांतिधारा,विधान एवं 10 प्रकार की वस्तुओं का दान करके उन्होंने अतिशय पुण्य का संचय किया। साथ ही पूज्य गुरुमां का आशीर्वाद भी उन्हें प्राप्त हुआ।विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर हो रहे पुनः चमत्कार के बाद प्रतिक जैन सेठी ने बताया की आज भगवान की शांतिधारा करने का सौभाग्य कमलचंद जी सेठी मुंबई,अशोक जी रांवका रुपनगढ़,राजेश जी जैन दिल्ली,अशोक कासलीवाल जयपुर,शकुंतला जी शाह मालवीय नगर जयपुर,सुशीला देवी अभय कुमार पाटनी कलकत्ता सपरिवार ने प्राप्त किया। तत्पश्चात भक्तामर दीपार्चना करने का सौभाग्य इंद्रादेवी झिराना वाले निवाई एवं ओमप्रकाश जी ललवाड़ी वाले निवाई सपरिवार ने प्राप्त किया। भक्ति भाव के साथ भगवान की भक्ति में सभी भक्तगण तल्लीन हो गए। धूप दशमी पर्व पर धूप खेने के लिए सभी भक्तों का विज्ञातीर्थ क्षेत्र पर तांता लगा हुआ था। अतिशयकारी तीर्थ क्षेत्र के दर्शन कर आप भी अपने जीवन में अतिशय पुण्य कमाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here