अनेक विद्वानों ने अपने अपने विचारों से अवगत कराया
जयपुर-4 फरवरी 2024 को
श्री अ.भा.दिग.जैन विद्वत्परिषद् की जयपुर महानगर इकाई की कार्यकारिणी की मीटिंग पण्डित कैलाशचन्द्र मलैया की अध्यक्षता में संगठन मंत्री वीरेन्द्र कुमार जैन के निज आवास पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम में सामूहिक णमोकार मंत्र के पश्चात् महासचिव डॉ.भागचन्द जैन ने कार्यवाही प्रारंभ की, पूर्व कार्यक्रम का विवरण प्रस्तुत किया एवं विद्वत्परिषद् की भावी योजना हेतु विचार आमंत्रित किये, जिसमें सर्वश्री प्रो.श्रीयांस सिंघई, डॉ. अखिल बंसल, प्रतिष्ठाचार्य डॉ. विमल कुमार जैन, डॉ. अरविन्द कुमार जैन, राजेश जैन, अनिल जैन, दिनेश जैन, वीरेन्द्र जैन, अनेकान्त भारिल्ल आदि विद्वानों ने अपने विचार प्रकट किये जिसके आधार पर प्रस्ताव पारित किये गये- 1. मोक्षमार्ग प्रकाशक के विभिन्न प्रकाशनों की समीक्षा एवं मूल प्रति से मिलान करना जिस पर प्रो. श्रीयांस सिंघई ने अपनी टीम बनाकर कार्य करने की सहमति प्रदान की। 2. घर- घर मासिक णमोकार मंत्र का पाठ। 3. तत्वार्थसूत्र आधारित गतिविधियां करना। तत्पश्चात नये पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। कोषाध्यक्ष श्रीमन्त नेज ने विगत आय- व्यय का व्यौरा दिया। अध्यक्षीय भाषण में मलैया जी ने विद्वान एवं समाज हित के लिए अनेक नवाचार करने की प्रेरणा दी। इसके बाद स्व.बा.ब्र. रवीन्द्र जी आत्मन एवं स्व. प्रो.बी.एल. सेठी के प्रति भावांजलि अर्पित कर दो मिनट का मौन रखा गया।
राजाबाबु गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान