कोटा। श्री 1008 वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर विकास समिति, कृष्णा नगर के तत्वावधान में “विद्याधर जीवन पथ” शीर्षक पर भव्य एवं मनोरम झांकी का आयोजन किया गया। आकर्षक झांकी का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश जैन मड़िया, चित्र अनावरण एवं दीप प्रज्वलन कर्ता श्री मनोज जी जैसवाल एवं झांकी उद्घाटनकर्ता श्री दर्पण जी कासलीवाल के द्वारा हर्षौल्लास के वातावरण में सम्पन्न हुआ।राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि
इस अवसर पर वासुपूज्य युवा मंडल द्वारा भव्य झांकी की विशेष प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित जनसमुदाय को मंत्रमुग्ध कर दिया।समिति अध्यक्ष श्री संजय जी बाकलीवाल, महामंत्री श्री निर्मल जैन, कोषाध्यक्ष श्री राजेंद्र जी, सहसचिव श्री सचिन कुमार जैन गोधा सहित समिति पदाधिकारियों ने आगंतुकों का स्वागत किया। वहीं वासुपूज्य युवा मंडल अध्यक्ष सुमित जैन, महामंत्री श्री शुभम पाटनी, कोषाध्यक्ष श्री अक्षय जैन, श्री मयंक जैन , वर्षल तथा महिला मंडल के सहयोग से कार्यक्रम को भव्य रूप प्रदान किया गया।
अध्यक्ष संजय बाकलीवाल ने बताया कि वासुपूज्य दिगंबर जैन मंदिर में 2 सितम्बर को प्रातः 8:00 बजे कल्याण मंदिर स्तोत्र विधान का आयोजन भी किया गया, जो कि ब्रह्मचारी श्री सुनील जी शास्त्री निर्मोही के तत्वावधान में भक्ति भाव एवं धूमधाम से सम्पन्न हुआ। इस विधान में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने सहभागिता कर धर्म लाभ लिया।
इस अवसर पर समाजबंधु, वरिष्ठजन, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिलाओं की उल्लेखनीय सहभागिता रही। झांकी एवं विधान ने न केवल धार्मिक भावनाओं को जागृत किया बल्कि समाज में संगठन और संस्कृति का अद्भुत संदेश भी दिया।पारस जैन “पार्श्वमणि” ने बताया कि सबसे बड़ी बात यह रही कि संत शिरोमणि विद्या सागर जी महाराज के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित ये झांकी उनके जीवन काल के दिग्दर्शन करती हुई श्रद्धालुओं के अंतर्मन को छू गई ! भाग्योदयतीर्थ, दयोदयतीर्थ,प्रतिभास्थली मूकमाटी, हथकरघा, शांतिधारा, इंडिया नहीं भारत बोले जैसे संदेश ओर योजनाओं के बारे में बारीकी से बताया गया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha