सन्मति फाउंडेशन की वार्षिक बैठक सम्पन्न
नई दिल्ली (मनोज जैन नायक) जैन समाज की सेवा भावी संस्था सन्मति फाउंडेशन ट्रस्ट की वार्षिक बैठक एवं सन्मति सागर अवॉर्ड का वितरण समारोह 03 अगस्त को आर्चिड बैक्केंट कड़कड़डूमा दिल्ली में विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न हुआ ।
सन्मति फाउंडेशन की मीडिया प्रभारी एवं मंच संचालिका श्रीमती नीरू जैन गणेशनगर दिल्ली द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार कार्यक्रम के शुभारंभ में भगवान महावीर स्वामी के चित्र का अनावरण जितेंद्र जैन (लक्ष्मी नगर), पवन जैन (नोएडा), पवन जैन (जीवन पार्क), सुशील जैन (मधुबन), मोहित जैन चीकू (पटेल नगर) द्वारा किया गया। आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी महाराज का चित्र अनावरण सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, गोकुलचंद्र जैन, राजीव जैन (जनकपुरी), सुरेश जैन (द्वारका) एवं दिनेश जैन (गुड़गांव) ने किया। दीप प्रज्वलन महेंद्र कुमार जैन (मधुबन), भूपेंद्र जैन (ग्रीन पार्क), अजीत कुमार जैन (सफदरजंग), सुदीप जैन (गुड़गांव), अजय जैन बॉबी (साउथ एक्स) द्वारा किया गया। जिनवाणी स्थापना उपस्थित महिला ट्रस्टियों ने की।महिला ट्रस्टियों ने स्वागत गान के माध्यम से सभी अतिथिगणों का स्वागत किया।*
आयोजन के मुख्य अतिथि डॉ नलिन शास्त्री, के.सी. जैन (ग्वालियर), एवं आलोक जैन (बैंगलोर), रामकिशोर शर्मा का अभिनंदन तिलक, माला, पटका, पगड़ी, शॉल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर किया गया। श्री नलिन शास्त्री जी के प्रशस्ति पत्र का वाचन शैलेश जैन, श्री आलोक जैन जी की प्रशस्ति का वाचन CA कमलेश जैन, श्री के.सी. जैन के प्रशस्ति पत्र का वाचन लिली जैन ने किया।
इस अवसर पर अतुलनीय योगदान के लिए संरक्षक ट्रस्टीगण भूपेन्द्र जैन जी (ग्रीन पार्क) एवं श्री अजीत जैन जी (सफदरजंग) को शॉल-माला आदि पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। भूपेन्द्र जी के प्रशस्ति पत्र का वाचन नीरू जैन एवं श्री अजीत जैन जी की प्रशस्ति का वाचन जिनेंद्र जैन के द्वारा किया गया।
आचार्य श्री विद्याभूषण सन्मतिसागर जी अवार्ड में 12वीं में चार बच्चों को और 10वीं क्लास में टॉप 3 स्टूडेंट्स को अंक प्रतिशत के आधार पर दिया गया। 12वीं में प्रथम अवार्ड अविरल जैन-कोलकाता (98.%), द्वितीय पुरस्कार शौर्य जैन-आगरा (96.5%), तृतीय जियांश जैन-दिल्ली एवं स्नेहा जैन-फरीदाबाद (96%) को दिया गया। 10वीं में प्रथम स्थान स्वास्तिक जैन (98.6%), द्वितीय प्राइज सानवी जैन-ग्रेटर नोएडा (97.8%) और तृतीय प्राइज सिद्धांत जैन -दिल्ली (97%) ने प्राप्त किया। प्रथम प्राइज में ₹ 31000/ का चेक व गोल्ड मेडल, द्वितीय प्राइज में ₹ 21000/ का चेक व सिल्वर मेडल और तृतीय प्राइज में ₹11000/ का चेक व ब्रॉन्ज मेडल दिए गए। सभी बच्चो को मोमेंटो दिये गये। इन सभी बच्चों को नगद राशि के चेक Wrecker Jeans & Casuals Pvt. Ltd. तथा Air Flow Pvt. Ltd. की तरफ से प्रदान किए गए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जैन समाज की शान प्रो.डॉ. नलिन के. शास्त्री जी की उपस्थिति व उद्बोधन उल्लेखनीय रहे। इस अवसर पर श्री संजय कुमार जैन (Chairman and Managing director – IRCTC) की गरिमामयी उपस्थिति रही।
आयोजन में GST Expert CA बिमल जैन अपने वक्तव्य में सोच को विस्तृत कर बदलाव लाने पर जोर दिया। विशिष्ट अतिथि कु. अंशिका जैन UPSC ने नई पीढ़ी को जोश के साथ आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। राम किशोर शर्मा (चेयरमैन-दिल्ली नगर निगम, शाहदरा साउथ ज़ोन) ने सारगर्भित उद्बोधन दिया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्रीमती नीरू जैन ने किया। आयोजन के अंत में धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष श्री अनिल कुमार जी जैन के द्वारा दिया गया।
सन्मति फाउंडेशन के संविधान के अनुसार वर्तमान अध्यक्ष श्री अनिल जैन जी एवं महामंत्री श्री नवीन जैन जी का कार्यकाल इस वर्ष पूर्ण हो गया। जून माह में सर्वसम्मति से श्री राजीव जैन (जनकपुरी) को अध्यक्ष चुना गया। Award of Excellence में संस्थापक अध्यक्ष श्री महेन्द्र कुमार जी जैन ने नव नियुक्त अध्यक्ष श्री राजीव जैन जी को अध्यक्ष पद एवं श्रीमती लिली जैन (मधुबन) को महामंत्री पद के लिए शपथ दिलाई। नई कार्यकारिणी की घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। श्री महेंद्र कुमार जी जैन, पूर्व महामंत्री श्री कमलेश जैन CA, कोषाध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जी CA, अध्यक्ष श्री अनिल जैन, महामंत्री श्री नवीन जैन के उल्लेखनीय प्रयासों से ‘Award Of Excellence’ अत्यंत सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।