आर के परिवार द्वारा श्री आदिनाथ मंदिर जी मे प्रदत की गयी रजतमयी विधान की भव्य विशाल अद्वितीय अनुपम बहुत सुंदर चोकी पर आज भक्तामर विधान की पूजन की गयी।
48 काव्य के 48 दीप जलाते हुवे इतने ही अरघ समर्पित किये गये।
बाद मे भक्तामर जी की आरती करते हुवे शुभारंभ किया।
इस अवसर पर श्रावक श्रैषठी श्री अशोक कुमार जी पाटनी श्रीमती सुशीला जी पाटनी प्रकाश चंद गगंवाल महावीर प्रसाद गगंवाल इंदर चंद पाटनी विनोद चौधरी ज्ञानचंद पाटनी रतन दगडा राकेश काला कैलाश चंद पहाडिया पंकज निरमल छाबड़ा नरेश दगडा सुमेर पाटोदी विनय गगंवाल सुमेर अजमेरा सुनीता गगंवाल सरिता पहाडिया बीना कासलीवाल गुणमाला छाबड़ा सहित सैकड़ों श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रही।
सभी ने आर के परिवार की इस कार्य के लिए अनुमोदना की एवं आभार जताया
पंचायत के इंदर चंद पाटनी ने बताया कि आज से इस टेबल का विधिवत मुहूर्त हो गया है और ये समाज को समर्पित कर दी गयी है।इस पर कल से सभी परिवार जन विधान पूजन आदि कर सकते है।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏