नैनवा बीस पंथ समाज ने वर्षा योग के लिए श्री फल भेंट किया
11 जून मंगलवार 2024
किशनगढ़ आरके कुयुनिटी भवन
वीर सागर स्मृति जैन भवन से आचार्य श्री के सानिध्य में श्रुत पंचमी महोत्सव का जुलूस निकालकर धर्म सभा को संबोधित किया
आचार्य सुनील सागर महाराज ने जनसमूह को संबोधित करते हुए बताया की श्रुत पंचमी महोत्सव एक साधारण महोत्सव नहीं है गौतम स्वामी ने दिव्या देशना में बताया था कि अमृत कलश भर के पियो या चम्मच भर के पियो कल्याण तो होगा जगह-जगह जैन पाठशाला चलाकर शास्त्र सभाएं लगाकर धर्म की गंगा बहाये इस जीवन का कल्याण होगा
आचार्य श्री ने यह भी बताया आंखें देखने के लिए होती है अगर आंखें होने के बाद भी आप के पैर मे किले चुभ रही है आप गड्ढे में गिर रहे हैं तो बचने के लिए आपके पास दो आंखें हैं इन्हें देखकर चलो संसार की सभी संकट परेशानियां आंखों से दूर होती है
जिनवाणी के ज्ञान से कल्याण निश्चित रूप से होगा युवा वर्ग के लिए मुनिराज ने संबोधन करके बताया कि कंप्यूटर बहुत अच्छा कार्य कर रहा है जिनवाणी का भी शोध करके इसे बहुत लाभ प्राप्त होता है सडी गली पिक्चर देखकर लोग पागल हो जाते हैं नकली बाहुबली देखकर पागल हो जाते हैं
जो धर्मात्मा व्यक्ति बाहुबली बनता है उसे चक्रवर्ती का चक्र भी नहीं मार सकता इतनी ताकत बाहुबली में मुनिराज ने बताई
प्रतिदिन जिनवाणी का अध्ययन करने से बहुत कुछ ज्ञान प्राप्त होता है इस ज्ञान से संसारी जीव अपने जीवन में अच्छे मार्ग की ओर बढ़ता चला जाता है
जिनवाणी का ज्ञान एक महा ज्ञान है जो शास्त्रों से पढ़कर जिनवाणी इस असार संसार से सांसारिक जीव को पार करने वाला ज्ञान है इस महोत्सव पर दूर-दूर से मुनि भक्तो ने पहुंचकर आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया
वर्षा योग के लिए
नैनवा जिला बूंदी से समाज के बाबूलाल जैन बरमुंडा मोहनलाल जैन मारवाड़ा महावीर कुमार सरावगी महेंद्र जैन सेठिया ज्ञानचंद जैन हरसोडा *मंत्री नरेंद्र जैन भरनी वाला विनोद कुमार जैन मारवाड़ा शैलेंद्र कुमार जैन मारवाड़ा पारस कुमार जैन मारवाड़ा विनोद कुमार जी बरमुंडा निर्मल कुमार पाटनी जयंत कुमार जैन सौगानी
नेति कुमार जैन आशीष जैन मोडीका
बनेठा जिला टोंक दिल्ली महानगरी कहीं जगह के जैन बंधु वर्षा योग के लिए आचार्य श्री के
चरणों में श्री फल भेंट कर निवेदन किया
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान