विभिन्न आचार्यों की पावन प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से हर वर्ष की भांति जयपुर से रेल द्वारा शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी की वंदना हेतु 11 वीं बार 700 तीर्थ यात्रियों का दल हुआ रवाना

0
28

फागी संवाददाता

जयपुर शहर से हर वर्ष की भांति शाश्वत तीर्थ सम्मेद शिखर जी की वंदना हेतु विभिन्न आचार्यों की पावन प्रेरणा एवं मंगल आशीर्वाद से 16अक्टूबर को 700 यात्रियों का दल रवाना रेल द्वारा जयपुर से रवाना हुआ कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन परिषद राजस्थान प्रांत के मिडिया प्रभारी नरेश कासलीवाल ने अवगत कराया कि कार्यक्रम में उपाध्याय श्री गुप्ती सागर जी महाराज एवं मुनि श्री प्रमाण सागर जी महाराज के आशीर्वाद एवं प्रेरणा से व श्री सम्मेद शिखर जी में विराजित सभी आचार्यों, साधु परमेष्ठी व आर्यिका माताजी के आशीर्वाद से श्री सम्मेद शिखर जी की 11वीं यात्रा 16 अक्टूबर को 700 श्रृद्धालुओं के साथ बुधवार को पार्श्वनाथ भगवान के जयकारों के साथ दोपहर 2:40 बजे अजमेर-सियालदह ट्रेन से रवाना हुई कार्यक्रम में जयपुर यात्रा संयोजक पीयूष जैन व नरेश कासलीवाल ने बताया की निर्मल सोनी टोंक द्वारा सम्मेद शिखर तीर्थ स्थल की 340 एवं प्रकाश गदिया अजमेर द्वारा पवित्र तीर्थ की 151 वंदना की जा चुकी है उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य संयोजक पवन गोधा के सानिध्य में पूरे देश से ग्यारह हजार यात्री एक साथ जो 15 से 22 अक्टूबर 2024 तक दिल्ली एवं समस्त भारत से एक साथ 15 ट्रेनों एवं 4 फ़्लाइटों द्वारा तीर्थराज सम्मेद शिखर पहुंचेंगे व पर्वताधिराज शाश्वत तीर्थ श्रीसम्मेद शिखर पर्वत की पद वंदना करेंगे । अजमेर से बुधवार को प्रकाश गदिया के संयोजन में 121 यात्री अजमेर-सियालदह ट्रेन से रवाना हुए यात्रा में नरेश- नीना कासलीवाल, पीयूष- प्रिया जैन, प्रकाश-निशा गदिया, टीकमचंद-आशा शाह, भी चित्रांग निकिता गदिया सहित सैकड़ों श्रद्धालु रवाना हुए ।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मीडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here