औरंगाबाद शहर संवाददाता
पि यू जैन माध्यमिक विद्यालय के आठवीं, नवीं, दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों को स्पर्धा परीक्षाओं में गणित विषय के महत्व को समझाने के लिए तीन दिवसीय स्मार्ट वैदिक गणित कार्यशाला का आयोजन किया गया। सोमवार को चौथे दिन कार्यशाला का समापन हुआ। कार्यशाला में स्वस्ति समूह की स्वाति कासलीवाल, मीना चांदीवाल, मौसमी सोनी के साथ भावना सोनी, संजीवनी ने मदद की। समापन समारोह की प्रस्तावना गणित
शिक्षिका भारती देशमुख ने रखी। इस समय अध्यक्ष महावीर सेठी, उपाध्यक्ष सुनील सेठी, प्रमुख अतिथि के रूप में स्वस्ति समूह की अध्यक्ष शलाका पाटणी, सचिव सपना पापडीवाल, उपाध्यक्ष वर्षा कासलीवाल, प्रीति पाटणी, प्रीति बाकलीवाल, मोनिका ठोले, अनुजा दगडा, रश्मि पहाड़े, मुख्याध्यापक विजय पटोदी, जिला परिषद शिक्षा विभाग के शिक्षा विस्तार अधिकारी वेंकटेश कोमटवार उपस्थित थे। संचालन दर्शना कासलीवाल ने किया। प्रियंका कासलीवाल ने आभार माना।