13 फरवरी से 15 फरवरी 2025 तक
/भारत गौरव गणिनी आर्यिका 105 स्वस्तिक भूषण माताजी/
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
10 फरवरी सोमवार 2025
धर्मनगरी सांवर ग्राम में बहुत ही पुण्य के उदय से 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में जिणोद्वार पश्चात जिनालय में वेदी शुद्धि जिन बिम्ब स्थापना का मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हो रहा जा रहा है
सकल जैन समाज के अध्यक्ष कैलाश लुहाड़िया कोषाध्यक्ष प्रदीप जैन पांडया ने जैन गजट पेपर को जानकारी देते हुए बताया
13 फरवरी गुरुवार प्रातः 7:00 बजे नित्य नियम पूजन शांति धारा 8/30 पर पूज्य माता जी के मंगल प्रवचन शोभा यात्रा घट यात्रा संपन्न होगी
14 फरवरी शुक्रवार को नित्य नियम पूजन वेदी शुद्धी शांति धारा मंगल प्रवचन शांति मंडल विधान होगा
15 फरवरी शनिवार को
6:30 पर मंगलाष्टक विश्व शांति महायज्ञ विधि विधान पूर्वक श्रीजी विराजमान प्रतिष्ठाचार्य द्वारा सभी कार्य संपन्न होंगे
समारोह में मुख्य अतिथि अशोक कुमार जैन पाटनी किशनगढ़ आरके मार्बल
मुख्य अतिथि प्रसन्न कुमार सिगी महेंद्र कासलीवाल
श्रीमती मनोरमा देवी भुवन कुमार गंगवाल दिल्ली
सभी मांगलिक कार्यक्रम स्वास्तिक
निवेदक सकल दिगंबर जैन समाज सांवर/केकड़ी
स्वस्ति भूषण माताजी का सानिध्य प्राप्त होगा
महावीर कुमार जैन सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha