फागी संवाददाता
जयपुर 26 मई 2025
श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में श्री दिगंबर जैन समाज समिति वरुण पथ मानसरोवर द्वारा श्री 1008 भगवान शान्तिनाथ के जन्म, तप,मोक्ष कल्याणक के पावन अवसर पर निर्वाण लाडू अर्पित किया गया कार्यक्रम में संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर मूलनायक भगवान की प्रतिमा के अभिषेक एवं शांतिधारा करने का सौभाग्य सुधीर बोहरा , हेमेंद्र सेठी को प्राप्त हुआ इसके पश्चात भगवान शान्तिनाथ के जन्म, तप,मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर निर्वाण लाडू पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोचार से अर्पित किया गया निर्वाण लाडू के पुण्यार्जक डॉ सतीष डॉ ममता जैन,चंदा देवी महेंद्र कासलीवाल, जैनेंद्र निर्मला पाटनी,सुधीर अंजली बोहरा, कांता देवी बड़जात्या,विनेश प्रीती सोगानी,सुरेंद्र जी सोनल जैन, अक्षय आशा गोधा, गुणमाला देवी मनोज जैन, रोहित जैन,नन्दलाल राजकुमार काला, ने सहयोग प्रदान किया,कार्यक्रम में ज्ञान बिलाला,विनेश सोगानी, संतोष कासलीवाल, सतीष कासलीवाल,दया चंद जैन, सुरेन्द्र जैन, अनील जैन,जैनेंद्र पाटनी, चंदा देवी,कांता देवी बड़जात्या, मुन्ना देवी , भंवरी देवी काला,अंजू जैन आशा सेठी, निधी लुहाड़िया,उषा झाझरी, निर्मला पाटनी सहित अनेकों साधर्मी बंधु उपस्थित रहे
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान