वसुंधरा एन्क्लेव (दिल्ली): महावीर जन्मकल्याणक जैन धर्म के सबसे महत्वपूर्ण धार्मिक त्योहारों में से एक है। यह वर्तमान अवसर्पिणी के चौबीसवें और अंतिम तीर्थंकर (सर्वोच्च उपदेशक) भगवान महावीर के जन्मकल्याणक का उत्सव मनाता है। यह अहिंसा, करुणा, सत्य और आध्यात्मिक ज्ञान पर जोर देते हुए मनाया जाता है। यह शांति, सद्भाव को बढ़ावा देता है और महावीर की शिक्षाओं का प्रसार करता है।
वसुंधरा जैन समाज ने 10 अप्रैल को महावीर जयंती बड़े ही उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाई। समारोह की शुरुआत सुबह 6:30 बजे सम्राट अपार्टमेंट से “प्रभात फेरी” के साथ हुई और भगवान महावीर मार्ग पर श्रीमती नीतू जैन B-25, मानवस्थली अपार्टमेंट में इसका समापन हुआ और पूरे परिवार ने श्रीजी की आरती और प्रभातफेरी का जोरदार स्वागत किया। जैन समाज के महिलाएं, पुरुष, वरिष्ठ नागरिक और बच्चे सहित बड़ी संख्या में लोग भगवान महावीर की शिक्षाओं से लिखे झंडे और बैनर लेकर वसुंधरा एन्क्लेव की सड़कों पर चले और “महावीर का क्या संदेश”, “जियो और जीने दो” के नारे लगाए और आम लोगों तक भगवान महावीर के ज्ञान का प्रचार किया।
सीईएल अपार्टमेंट के बाहर एक “विशाल भंडारा” आयोजित किया गया। जहां आसपास के क्षेत्रों से अधिक से अधिक लोगों को भोजन (प्रसादम) प्रदान किया गया। इस अवसर पर मुख्यअतिथियों में क्षेत्रीय विधायक श्री कुलदीप जी, क्षेत्रीय पार्षद सुश्री मुनेश डेढ़ाजी की उपस्थिति रही। जैन समाज के अध्यक्ष श्री शरद जैन, उपाध्यक्ष श्री पवन जैन और सचिव श्रीमती शालिनी जैन ने उनका तिलक लगाकर और पटका भेंट कर सम्मान किया। अन्य सम्मानित अतिथियों में संयुक्त मंच से श्री जे पी शर्मा जी अध्यक्ष), विधायक प्रतिनिधि श्री कत्याल जी, सामाजिक कार्यकर्ता सुश्री अनीता बहल, सनातन धर्म सभा की सचिव श्रीमती शैफाली शर्मा, वरिष्ठ नागरिक मंच के अध्यक्ष श्री आई डी शर्मा जी, श्री एम के भट्ट जी और सीईएल अपार्टमेंट के सचिव श्री राजेश खन्ना जी भी शामिल थे। उन्होंने सेवा की और भक्तों को भोजन परोसा और प्रसाद ग्रहण किया। उन्होंने जैन समाज को इतनी बड़ी सामाजिक सेवा के लिए धन्यवाद दिया। मंच पर बच्चों द्वारा जैन भजनों का आयोजन भी किया गया। बच्चों की भक्ति और भजनों के साथ पूरा माहौल उत्सवमय था।
-शैलेन्द्र जैन : 8527115535
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha