फागी संवाददाता
जयपुर 7 अप्रैल 2024 श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 120 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया एवं 38 सदस्यों द्वारा रक्तदान किया गयाभगवान महावीर स्वामी के 2623 वें जन्मकल्याण महोत्सव के पावन अवसर पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के आवाहन पर श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती राखी राठौड प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी राजस्थान ,श्रीमान पारस जी जैन चेयरमैन नगर निगम ग्रेटर जयपुर, श्रीमान रामावतार जी गुप्ता पार्षद जयपुर नगर निगम ग्रेटर, श्रीमान आशीष जी शर्मा पार्षद जयपुर नगर निगम ग्रेटर, श्री सुभाष चंद्र जैन अध्यक्ष राजस्थान जैन सभा, श्री कमल बाबू जैन पूर्व अध्यक्ष राजस्थान जैन सभा, श्री मनीष बेद महामंत्री राजस्थान जैन सभा श्री राजीव जी पाटनी संयोजक रक्तदान शिविर राजस्थान जैन सभा, श्री अशोक जी पाटनी कार्यकारिणी सदस्य राजस्थान जैन सभा, श्री एमपी जैन अध्यक्ष ज्ञान बिलाला मंत्री कैलाश जी सेठी कोषाध्यक्ष,विनेश सोगानी संगठन मंत्री एवं संयोजक रक्तदान शिविर ,सतीश कासलीवाल सह संयोजक रक्तदान शिविर ,मुकेश कासलीवाल ,जे के जैन ,नरेंद्र कासलीवाल ,विमल बाकलीवाल अनिल दीवान , राजेंद्र सोनी, निर्मल शाह ,अजीत जैन बी ओ बी ,विनय सोगानी ,चेतन जैन, अनील जैन, संतोष कासलीवाल, श्रीमती शकुंतला जी जैन,श्रीमती रचना जी वेद, श्रीमती हिमानी जैन,श्रीमती प्रीति सोगानी ,श्रीमती चित्रा जैन, श्रीमती ममता काला ,श्रीमती मंजू कासलीवाल, श्रीमती नीतू जैन, श्रीमती पूनम कासलीवाल ,सहीत सैकड़ो लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भगवान महावीर के चित्र के समक्ष श्रीमान पारस जी जैन चेयरमैन नगर निगम ग्रेटर, श्रीमान रामावतार जी गुप्ता पार्षद जयपुर नगर निगम ग्रेटर ने दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथि गणों का समाज समिति द्वारा तिलक एवं माल्यार्पण कर स्वागत अभिनंदन किया गया एवं सभी रक्तदाताओं को हेलमेट एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया
साधर्मी बंधुओ,श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर मैं आयोजित रक्तदान शिविर में सभी से मिले सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त करते हैं ।
राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान