वरुण पथ दिगंबर जैन मंदिर मानसरोवर में भगवान आदिनाथ के समक्ष चढ़ाया मोक्ष कल्याणक का लाडू

0
19

फागी संवाददाता

जयपुर 28 जनवरी 2025

श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में श्री दिगंबर जैन समाज समिति वरुण पथ मानसरोवर द्वारा जैन धर्म के प्रथम प्रवर्तक भगवान आदिनाथ मोक्ष कल्याणक महोत्सव के पावन अवसर पर निर्वाण लाडू अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई कार्यक्रम में मंदिर समिति के संगठन मंत्री विनेश सोगानी ने बताया कि इस अवसर पर आदिनाथ भगवान का अभिषेक एवं शांति धारा करने का सौभाग्य विनेश सोगानी, विनोद छाबड़ा को प्राप्त हुआ, इस अवसर पर पूर्ण विधि विधान एवं मंत्रोचारणों से निर्वाण लाडू अर्पित कर सुख समृद्धि की कामना की गई, कार्यक्रम निर्वाण लाडू के पुण्यार्जक समाजसेवी देवी महेंद्र कासलीवाल, सुरेश जैन,कनकलता जैन बांदीकुई वाले, विनेश -प्रीति सोगानी, अक्षय- आशा गोधा, सुरेंद्र- सोनल जैन, राजेंद्र- उषा झांझरी ने सौभाग्य प्राप्त किया कार्यक्रम संयोजक विनेश सोगानी एवं मुकेश कासलीवाल ने बताया कि भगवान आदिनाथ के मोक्ष कल्याण के पावन अवसर पर दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा 7:30 बजे भक्तामर दीप माला का संगीतमय आयोजन मशहूर संगीतकार जीतू जैन एण्ड पार्टी द्वारा किया गया, इस अवसर पर 48 परिवारों द्वारा भगवान आदिनाथ के श्री चरणों में भक्ति भाव के साथ दीप अर्पित किए
समाज समिति के अध्यक्ष एमपी जैन ने बताया कि कार्यक्रम का विधिवत्त शुभारंभ भगवान महावीर स्वामी के श्री चरणों में दीप प्रज्वलित करने का सौभाग्य समाज की वरिष्ठ सदस्या कांता देवी बड़जात्या मुकेश अनीता बड़जात्या लालसोट वालों को प्राप्त हुआ इस अवसर पर मशहूर संगीतकार जीतू जैन और पार्टी के मधुर भजनों पर सभी समाज बंधुओ ने भक्ति भाव के साथ दीप अर्पित किए
कार्यक्रम में एम पी जैन, ज्ञान बिलाला,विनेश सोगानी, हेमेंद्र सेठी, राकेश चांदवाड, विनोद छाबड़ा , संतोष कासलीवाल, सुधीर जैन जेडीए, जैनेंद्र पाटनी ,संतोष अलका कासलीवाल अजय जैन, विक्की जैन, चेतन जैन, गौरव जैन सहित अनेकों साधर्मी बंधु उपस्थित रहे।

राजाबाबू गोधा जैन महासभा मिडिया प्रवक्ता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here