वर्षा योग में जैन संत प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज ने रचाया नैनवा में नया इतिहास

0
3

चित्रकला प्रतियोगिता में कम उम्र बच्चों का उमड़ा सैलाब
चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान वागमी जैन मारवाड़ा रही
शांति वीर धर्म स्थल पर 13 अक्टूबर को रात्रि 7:30 पर चित्रकला प्रतियोगिता की इनाम जैन मुनि प्रज्ञान सागर प्रसिद्ध सागर महाराज के सानिध्य में हुआ
प्रथम स्थान पर बागमी में मारवाड़ा द्वितीय स्थान आध्या जैन तृतीय व स्थान पर ध्वनि जैन रही
61 परीक्षार्थियों द्वारा अच्छे-अच्छे पांच चित्र बनाए गए
58 छात्र छात्राओं को परितोषी वितरण किया गया
प्रथम द्वितीय तृतीय ईनाम के पुण्याजक परिवार श्रीमती भंवरी बाई विनोद कुमार महेंद्र प्रमोद भावेश बरमूडा परिवार द्वारा प्रदान की गई
58 शिक्षार्थियों को ईनाम श्री मोहनलाल कमल कुमार मारवाड़ा द्वारा सहयोग प्रदान किया
प्रथम सेकंड थर्ड बच्चों को छोटा साइकिल अध्धे वितरण किए गए
शेष छात्रों को खाने का टिप्पणी वितरण किया
पहली बार छोटे जैसे नन्हे मुन्ने बालकों का सैलाब शांति धर्म स्थल पर देखा गया अपने इनाम प्राप्त करने के लिए उत्साहित बच्चे
जैन संत ने छोटे-छोटे बच्चों का धर्म का ज्ञान सिखाया णमोकार महामंत्र बोलकर सदैव सच ही बोलना झूठ से हमेशा दूर रहना सच बहुत ताकतवर है झूठ बहुत कमजोर होता है
महावीर कुमार सरावगी
चातुर्मास प्रचार मंत्री

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here