वरिष्ठजन ज्ञान और अनुभव का भंडार राजेन्द्र पाटनी

0
6

वरिष्ठजन ज्ञान और अनुभव का भंडार राजेन्द्र पाटनी

जिला सरावगी समाज ने किया वरिष्ठजन सम्मान समारोह

दिनांक 4 जनवरी 2025 को दिगम्बर जैन खंडेलवाल सरावगी समाज सेवा समिति जिला बून्दी के द्वारा चौगान जैन मंदिर आश्रम हॉल में वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सयोजक कैलाश चंद पाटनी ने बताया कि कार्यक्रम में समाज के 75 वर्ष से अधिक महिला व पुरुष का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी ने की, विशिष्ट अतिथि बिरधी चंद छाबड़ा, सरावगी समाज के अध्यक्ष संतोष पाटनी, रमेश गंगवाल,विमल कटारिया, विनोद पाटोदी,प्रदीप पांड्या, वरिष्ठ उपाध्यक्ष ओम प्रकाश बड़जात्या, उपाध्यक्ष महावीर सरावगी आदि मंचासीन रहे। कार्यक्रम के पूर्व साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई जिसमें कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया जिसका अनुमोदन किया गया। साधारण सभा में समाज की नई पीढ़ी को धर्म व समाज में अधिक सक्रिय करने तथा स्वतंत्रता से पूर्व भामाशाहों का राष्ट्र के प्रति जो योगदान रहा उसे पर पुस्तिका छपवाने तथा अन्य विषयों पर समाज के अध्यक्ष संतोष पाटनी, पूर्व अध्यक्ष रविंद्र काला सामाजिक संगठन से जुड़े रमेश गंगवाल व सुंदर वीर पाठशाला की संचालिका व अध्यापिका सुमन कासलीवाल मैं अपने विचार रखें,समारोह की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन पूर्वी गोधा द्वारा प्रस्तुत मंगलाचरण व अतिथियों के अतिथि स्वागत के साथ हुई। स्वागत भाषण कार्यक्रम के सयोजक कैलाश चंद पाटनी ने पस्तुत किया। इसके बाद समाज के वरिष्ठ महिला व पुरुषों को माला पहनाकर व शोल ओढ़ाकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम के सह सयोजक ओम प्रकाश बड़जात्या ने बताया कि कुल 70 वरिष्ठजनों का सम्मान किया गया। इस अवसर पर समाज के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र पाटनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि वरिष्ठजन ज्ञान व अनुभव का खजाना है जो युवा पीढ़ी को सही दिशा देते है इसी के साथ परिवार की मजबूत नींव होती है ।कार्यक्रम के दौरान यशवी सोगानी एवी नेहल शाह ने नृत्य पस्तुत किया।कार्यक्रम का संचालन लोकेश गोधा ने किया तथा आभार मंत्री राजेन्द्र छाबड़ा ने जताया।इस दौरान संस्था के सलाहकार पदम कासलीवाल,सदस्य बबिता गंगवाल,सुमन बाकलीवाल, ,प्रकाश चंद बड़जात्या,महिला मंडल की अध्यक्ष चंद्रेश छाबड़ा,सुरेंद्र छाबड़ा रॉबिन कासलीवाल सुनील बकरीवाल प्रद्युम्न पाटनी,आदि उपस्थित रहे।
रविंद्र काला
बूदी जेन गजट संवाददाता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here