वरिष्ठ जन सम्मान समारोह में गांव के लोगों ने पहुंचकर अपना सम्मान प्राप्त किया जिला बूंदी में

0
8

वरिष्ठ जन सम्मान समारोह में गांव के लोगों ने पहुंचकर अपना सम्मान प्राप्त किया जिला बूंदी में
खंडेलवाल सरावगी समाज समिति बूंदी द्वारा

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान
4 जनवरी रविवार 2026 जिला बूंदी के चौगान गेट नसिया में 12:30 पर वरिष्ठ जन समारोह में सभी पदाधिकारी द्वारा भगवान के चित्र दीप प्रज्वलित कर समारोह प्रारंभ हुआ छोटी सी बालिका द्वारा मंगलाचरण की प्रस्तुति दी
समारोह के संयोजक कैलाश पाटनी द्वारा बताया गया की 75 वर्ष की उम्र जिन्होंने पार कर ली सभी महिला पुरुषों का जिले के गांव से आए वरिष्ठ जनों का बूंदी चौगान की नसियां में तिलक माला दुपट्टा साल पहनाकर बहुत जोरदार सम्मान किया गया
जिसमें जजावर से विमल जैन पोटलिया दबलाना के प्रदीप जैन पांडया नैनवा से सूरजमल वकील प्रकाश बाबा निर्मल पाटनी बाबूलाल पटौदी महावीर सरावगी
हिंडोली पेज की बावड़ी कापरेन रानीपुर दबलाना नयागांव
खंडेलवाल सरावगी समाज के अध्यक्ष राजेंद्र जैन पाटनी बताया
वरिष्ठ जनों का सम्मान समारोह
यह समाज की राष्ट्रीय धरोहर है
इनका सम्मान करने से मन के भाव में प्रशंसा व्यक्त होती है सभी लोगों ने इस समारोह की बहुत प्रशंसा की
कोषाध्यक्ष रमेश जी बड़जात्या आय व्यय का हिस्सा पेश किया जिसका अनुमोदन समाज ने किया
मंच पर आसीन पर अधिकारियों में अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी उपाध्यक्ष महावीर सरावगी नैनवा संयोजक कैलाश पाटनी सहसंयोजक ओमप्रकाश बड़जात्या जिला अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी राजेंद्र छाबड़ा कोषाध्यक्ष रमेश बड़जात्या जिला अध्यक्ष संतोष पाटनी दो महिला सदस्यों सहित सभी का सम्मान किया
समारोह में रविंद्र काला बूंदी संतोष जैन पाटनी कैलाश पाटनी रमेश बड़जात्या राजेंद्र छाबड़ा महावीर सरावगी बिरधीलाल जैन रानीपुर सुमन जैन बूंदी ने बताया
तीन पुत्रों को जन्म देने वाली माता का भी सम्मान होना चाहिए ऐसे मेरे विचार हैं सदन ने उनकी बात का अनुमोदन किया
जिला अध्यक्ष संतोष पाटनी ने कहा कि 65 वर्ष के लोगों का भी सम्मान होना चाहिए
बाहर से पधारे सभी सदस्य ने अपने-अपने विचारों से समारोह को ऊंचाइयों तक पहुंचाया दोपहर में 10 मिनट के लिए जलपान किया गया
दूसरे दौर में अध्यक्ष राजेंद्र पाटनी ने कहा कि ऐसे कार्य संपन्न करने के लिए वरिष्ठ जनो का बहुत बड़ा हमारे ऊपर उपकार है वह उनके अनुभव से हमें बहुत ज्ञान प्राप्त कराते हैं जिससे समाज को एक नई दिशा मिलती है इसलिए वरिष्ठ जनों का सम्मान करना बहुत आवश्यक है
भयंकर सर्दी में भी दूर-दूर गांवों से आए महिला पुरुषों ने जिले में पहुंचकर अपना सम्मान प्राप्त किया
सभी पदाधिकारी ने बाहर से वरिष्ठ जनों का आभार व्यक्त किया
अध्यक्ष ने समारोह को सफलता पहुंचने पर सभी समाज गणों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कैसे समारोह होना चाहिए यह आज की मांग है
सभी का सामूहिक भोजन के साथ समारोह संपन्न हुआ

महावीर कुमार सरावगी जैन गजट संवाददाता नैनवा जिला बूंदी राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here