वर्धमान सी. से.स्कूल दरियागंज का भव्य वार्षिक समारोह

0
4

नई दिल्लीः वर्धमान शिक्षा मंदिर सी. से. स्कूल दरियागंज का वार्षिक समारोह शाह आडिटोरियम में 20 दिसंबर को मनाया गया। मुख्य अतिथि दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीश सिसोदिया, शिक्षा विभाग के उपनिदेशक डा. विजय कौशिक, पूर्व डिप्टी मेयर आले मौहम्मद इकबाल और विधायक प्रहलाद साहनी ने कहा कि शिक्षा बच्चों का भविष्य बनाती है, उसके बिना उन्हे सफल नही बनाया जा सकता। प्रत्येक व्यकित की पहली प्राथमिकता बच्चों को अच्छी शिक्षा होनी चाहिए। चक्रेश जी ने इस स्कूल की स्थापना कर, प्राणपन से इसे सींचकर बडा किया, यह आज शानदार हरा-भरा वृक्ष बन चुका है। स्कूल में लगभग एक हजार बच्चें पढते हैं। दिल्ली के श्रेष्ठ स्कूलों में इसकी गिनती होती है। बच्चों का भविष्य उज्जवल बनाने तथा उन्हे नैतिक संस्कार देने में इस स्कूल का शानदार इतिहास रहा है।
दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना से शुरू समारोह में स्कूल सोसायटी के महामंत्री, जैन समाज दिल्ली के अध्यक्ष चक्रेश जैन, चेयरमैन नवीन जैन, प्रबंधक चारू जैन, प्रिंसिपल सीमा कंडवाल ने स्कूल की गतिविधियां और उपलब्ध्यिां बताई और अतिथियों का स्वागत किया।
समारोह में सर्वश्री एस सी जैन-जज, पुनीत जैन, बिजेंद्र जैन, जिनेंद्र जैन, राजेंद्र जैन, प्रमोद जैन, रमेश कुमार जैन साडी वाले, सतेंद्र जैन, नीरज जैन, रमेश जैन एडवोकेट-नवभारत टाइम्स, प्रवीन जैन, अनंत जैन, विनोद जैन, विशाल जैन, भरत जैन, सुखानंद जैन, अतुल जैन, एस बी जैन आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे सभी ने 12वीं के 93 बच्चों को तिलक कर आशीर्वाद प्रदान किया। ढाई सौ बच्चों ने धरोहर शीर्षक से भारत का गरिमापूर्ण इतिहास बताते हुए सभी धर्मों, योग व लोक-कलाओं का रोचक व प्रेरक प्रदर्शन कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह का गरिमापूर्ण संचालन मैडम ज्योति तनेजा ने किया। मैडम इंदु खन्ना व शालिनी जैन का विशेष योगदान रहा।
प्रेषकः रमेश चंद्र जैन एडवोकेट नवभारत टाइम्स नई दिल्ली

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here