वागड़ क्षेत्र में उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवा के लिए ज़ील के माध्यम से समर्पित रहूंगी…. हेतल त्रिवेदी
……………………………….
वागड़ क्षेत्र में जन्मी तथा सी ए पूर्ण कर ज़ील हॉस्पिटल सागवाड़ा के माध्यम से चिकित्सा सेवा के प्रबंधन में लगी कुशल गृहिणी और मां हेतल त्रिवेदी ने महावीर इंटरनेशनल की ई चौपाल के माध्यम से पीड़ित मानवता सेवा में समर्पण का संकल्प दोहराया। 2019में ज़ील हॉस्पिटल सागवाड़ा की स्थापना से इसकी एम डी ओर पार्टनर की जिम्मेदारी निभा रही सी ए हेतल त्रिवेदी ने महावीर इंटरनेशनल के इंटरनेशनल डायरेक्टर नॉलेज शेयरिंग एवं ई चौपाल अजीत कोठिया से बातचीत में कहा की हम गरीब से गरीब व्यक्ति की सेवा में समर्पण को संकल्पबद्ध है। उन्होंने महावीर इंटरनेशनल के सभी साथियों का आह्वान किया कि जब भी चिकित्सा संबंधी सहयोग की जरूरत हो ज़ील प्रबंधन हमेशा आपके साथ है। इस अवसर पर चौपाल में संभागीयों ने ज़ील के स्थापना दिवस पर हेतल त्रिवेदी, दीनबंधु भट्ट तथा भूपेंद्र भट्ट को बधाई दी। महिला सशक्तिकरण पर हेतल त्रिवेदी ने सभी बहनों को जीवन में परिवार, व्यवसाय ओर समाज को पूरा महत्व देने का आह्वान किया। कार्यक्रम संचालन अजीत कोठिया ने किया, आभार संजय बेद ने किया।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha














