उत्तम तप धर्म – मन की इच्छाओं पर नियंत्रण ही असली रूप है ।

0
9

ष्अजमेर 3 सितम्बर, 2025 दिगम्बर जैन समाज का प्रमुख पर्व दसलक्षण धर्मश्रृंखला के अन्तर्गत आज सातवें दिन उत्तम तप धर्म का अर्थ -वह कारक जिसमें आत्मा में बंधे हुए कर्मो का नाष हो, तपह ै । जैन सिद्वान्तों के अनुसार शरीर में साधना करके उत्तम समाधि की तरफ बढना तप धर्म कहा गया है । कर्मो के क्षय के लिये इच्छाओं का निरोध करना, व्रत, उपवास भी तप के साधन है ।
अखिल भारतवर्षीय दिगम्बर जैन महासभा अजमेर संभाग के महामंत्री कमल गंगवाल व संभाग संयोजक संजय कुमार जैन ने बताया कि दिगम्बराचार्यो ने कहा कि – यदि आप इस भावना से उपवास करते है कि चलिए कुछ नहीं होगा तो बाॅडी फिट हो जायेगा, तो वह तप नहीं है । तप इसलिये नहीं करना कि लोग आपको देखे आपकी प्रषंसा करे, अच्छी बात है लेकिन चाह रखकर तप नहीं करना चाहिए ।तप के लिए नियंत्रण आवष्यक है ।
तप दूसरो को देखकर या किसी फल या सम्मान की चाह में नहीं करना चाहिये । तप हमेषा निःस्वार्थ भाव से करना चाहिये तप के साथ व्यवस्थाओं का भी कोई स्थान नहीं होना चाहिये । ऐसा नहीं करना चाहिए कि आज उपवास कर लिया लेकिन कल के लिए स्वादिष्ट पकवानो की व्यवस्था कर ली ।

गंगवाल व जैन ने बताया कि आज प्रातः सभी जिन मन्दिरजी, नसियांजी, कालोनियों के मन्दिर, अतिषय क्षेत्र पर पुण्यार्जक परिवारों द्वारा जिनेन्द्र अभिषेक एंव वृहदषान्तिधारा सभी श्रीजी भगवान पर की गई । तत्पष्चात दसलक्षण महामंडल विधान के मांडने पर दस धर्म के अन्तर्गत आज नित्य नियम पूजन, आदिनाथ भगवान की पूजन, नवदेवता पूजन, सोलहकारण पूजा, दसलक्षण धर्म पर पूजा, उत्तम तप धर्म पर पूजा की गई और मांडने पर अष्टद्रव्य श्रावकों द्वारा समर्पित किये गये ।
रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम सभी मन्दिरजी में सम्पन्न हुये ।
अनन्त चर्तुदर्षी 6 सितम्बर को जैन प्रतिष्ठान बंद रहेंगें ।
गंगवाल व जैन ने बताया कि दसलक्षण धर्म की श्रृंखला के अन्तर्गत 6 सितम्बर को अनन्त चर्तुदर्षी पर्व एंव भगवान वासुपूज्य स्वामी का मोक्ष कल्याणक दिवस के अवसर सभी जिनालयो में निर्वाण मोदक लाडू चढाया जायेगा । इस दिन सभी श्रावक-श्राविकायें व्रत, उपवास करते है विषेष पूजा अर्चना करते है तथा सांय 4 बजे सभी नसियांजी में कलषाभिषेक सम्पन्न होते है एवं जैन धर्मावलम्बी अपने अपने प्रतिष्ठान बंद कर धर्म की प्रभावना करते है।

संजय कुमार जैन संभाग संयोजक 9828173258

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here