चैत्र मास के पर्यूषण पर्व का दूसरा दिन उत्तम मार्दव धर्म के रूप में और सम्मेद शिखर के धवलकुट से मोक्ष प्राप्त तीसरे जैन तीर्थंकर संभवनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक मनाया गया। प्रातः गर्भ गृह में मूलनायक पार्श्वनाथ भगवान का अभिषेक शांति धारा एवं भगवान संभव नाथ को मुक्ति का प्रतीक निर्वाण लाडू जलकान्ता वस्तुपाल शाह परिवार नेअर्पित किया।अशोक के. शाह के मंत्रोंच्चार से भक्तों ने निर्वाण कांड भाषा पाठ पढ़कर अर्घ्य चढ़ाएं।अन्य अभिषेक कर्ता निवेश शाह,मनोज शाह,अजीत कोठिया रहे।इस अवसर पर समाज अध्यक्ष राजेश शाह,जयकुमारजी शाह,भरत शाह, राजमल शाह,अनिल कोठिया, विजय चंद सेठ, रमनलाल शाह, धनपाल सेठ, अशोक एम.शाह,जिनेंद्र गांधी आदि उपस्थित रहे।यह जानकारी समाज प्रवक्ता राकेश शाह ने दी।
Unit of Shri Bharatvarshiya Digamber Jain Mahasabha