उपवास स्वयं की साधना का सबसे बड़ा मार्ग

0
10

जयपुर शहर के मानसरोवर में विराजमान आचार्य शशांक सागर जी महाराज स संघ के पावन सानिध्य में 32 उपवास करने वाले गिरीश जैन का किया सकल जैन समाज के द्वारा भव्य बहुमान

उपवास स्वयं की साधना का सबसे बड़ा मार्ग

आचार्य शशांक सागर

जयपुर 19 सितंबर 2024
श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर जयपुर में विराजमान परम पूज्य आचार्य गुरुवर शशांक सागर जी महाराज के पावन सानिध्य में चल रहे दशलक्षण महापर्व महोत्सव के समापन के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जन समुदाय को मंगल आशीर्वाद देते हुए कहा की उपवास स्वयं की साधना का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है मनुष्य अपने जीवन को उपवास के माध्यम से वीर प्रभु की साधना करके भाग्योदय के पथ पर चल सकता है क्योंकि उपवास में की गई साधना सर्वश्रेष्ठ होती है और अपने जीवन को सार्थक करने का सर्वश्रेष्ठ मार्ग भी यही है बंधुओ भादवे के महीने में की गई साधना से आपके जीवन का मार्ग प्रशस्त होता है जीवन को एक नई दिशा मिलती है आपके जीवन में जो भटकाव चल रहा है उसे पर विराम लग जाता है क्योंकि आपने अपने आप को साधना के मार्ग पर चलने के लिए तैयार कर लिया है और यही स्वयं के लिए सर्वश्रेष्ठ पाने का सबसे बेहतर रास्ता है कार्यक्रम में प्रचार संयोजक विनेश सोगानी ने बताया कि सोलह कारन जी के 32 उपवास करने वाले श्री गिरीश जी जैन का श्री दिगंबर जैन समाज समिति द्वारा विशेष सम्मान किया गया एवं उनके द्वारा की गई त्याग के इस साधना की अनुमोदना की भावना भाई गई इस अवसर पर राजस्थान जैन सभा के अध्यक्ष सुभाष चंद्र जैन महामंत्री मनीष बेद मंत्री विनोद जैन कोटखावदा राजस्थान जैन युवा महासभा के अध्यक्ष प्रदीप जैन समाज समिति वरुण पथ के कोषाध्यक्ष कैलाश सेठी उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी कार्यक्रम संयोजक विनेश सोगानी संतोष कासलीवाल सतीश कासलीवाल ने सभी का स्वागत किया श्री दिगंबर जैन मंदिर वरुण पथ मानसरोवर में प्रतिदिन आयोजित किए जाने वाले भगवान महावीर विधान एवं हवन के पुण्यार्जक अशोक शीला पापड़ीवाल ने भगवान महावीर स्वामी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करने एवं परम पूज्य आचार्य गुरुवर के पाद पक्षालन एवं शास्त्र भेंट करने का सौभाग्य प्राप्त किया

राजाबाबू गोधा जैन गजट संवाददाता राजस्थान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here